-
UPSC NDA NA Result 2017: संघ लोक सेवा आयोग जल्द ही नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) और नेवल एकेडमी (एनए) एग्जाम के नतीजे जल्द ही जारी करने वाला है। नतीजे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर जारी करेगा।
-
UPSC NDA NA Result 2017: संघ लोक सेवा आयोग ने इसके लिए 23 अप्रैल 2017 को एग्जाम आयोजित करवाया था। एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवार को एसएसबी के लिए बुलाया जाएगा। एसएसबी को पास करने वाले उम्मीदवारों को एनडीए में एडमिशन मिलेगा। यहां तीन साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद थलसेना, नौसेना और वायुसेना में कमीशन दिया जाएगा।
-
UPSC NDA NA Result 2017: ऐसे चेक करें अपने नतीजे- सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www. upsc.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए ‘What’s New’ सेक्शन में जाएं। वहां आपको ‘Result – National Defence Academy & Naval Academy (I) Examination, 2017’ लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे। वहां पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन और रोल नंबर डालने होंगे। इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा। अपने रिजल्ट को सेव करके प्रिंट कर लें।
-
UPSC NDA NA Result 2017: एनडीए का एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को भारतीय सेना की वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। नतीजे आने के दो सप्ताह के भीतर यह रजिस्ट्रेशन करना होता है। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को एसएसबी की डेट और सेंटर की जानकारी दी जाएगी।
-
UPSC NDA NA Result 2017: एनडीए का एग्जाम साल में दो बार यूपीएससी आयोजित करवाता है। इस बार इस एग्जाम के जरिए नेशनल डिफेंस एकेडमी एंड नेवल एकेडमी की 390 सीटों को भरा जाएगा। एनडीए में 139वीं कोर्स और इंडियन नेवल एकेडमी में 101वें कोर्स जनवरी 2018 से शुरू होगा।
-
UPSC NDA NA Result 2017: लिखित परीक्षा एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को एसएसबी सेंटर पर दो एग्जाम से गुजरना होगा। इसमें साइकोलॉजिकल एप्टिट्यूड टेस्ट और इंटेलिजेंस टेस्ट शामिल हैं।