-
आज का समय टेक्नोलॉजी का है और इस मामले में दुनिया काफी आगे बढ़ गई है। इस दौर में चौटजीपीटी भी काफी चलन में है जिसने लोगों का काम काफी आसान बना दिया है। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया के वो कौन से 10 देश हैं जहां लोग सबसे अधिक चैटजीपीटी का इस्तेमाल करते हैं। (Pexels)
-
दरअसल, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के हवाले से वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स ने एक डेटा शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि दुनिया के किन देशों में सबसे ज्यादा चैटजीपीट (ChatGPT) का लोग इस्तेमाल करते हैं। आइए जानते हैं वो कौन-कौन से देश हैं और कितने लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। (Pexels)
-
1- भारत: इस लिस्ट में टॉप पर इंडिया है। इस सर्वे के अनुसार भारत की 45 फीसदी आबादी चैटजीपीटी का इस्तेमाल करती है। (Pexels)
-
2- मोरक्को: दूसरे स्थान पर मोरक्को है जहां 38% लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। (Pexels)
-
3- यूएई: इस देश की 34% आबादी चैटजीपीटी का इस्तेमाल करती है। (Pexels)
-
4- अर्जेंटीना: चौथे स्थान पर अर्जेंटीना है जहां 32% लोग इस्तेमाल करते हैं। (Pexels)
-
5- ब्राज़ील: इस लिस्ट में 5वें स्थान पर ब्राजील है जहां की 32 फीसदी आबादी डेली लाइफ में चैटजीपीटी का इस्तेमाल करती है। (Pexels)
-
6- इंडोनेशिया: यहां 32% लोग ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं। (Pexels)
-
7- दक्षिण अफ्रीका: सबसे अधिक चैटजीपीटी का इस्तेमाल करने वाले देशों की लिस्ट में साउथ अफ्रीका 7वें स्थान पर है। यहां की 31% आबादी इसका इस्तेमाल करती है। (Pexels)
-
8- फिलीपींस: इस देश में 28% लोग ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं।
-
9- स्वीडन: स्वीडन की कुल आबादी की 27% फीसदी ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं।
-
10- दक्षिण कोरिया: साउथ कोरिया की 26% फीसदी आबादी चैटजीपीटी का इस्तेमाल करती है।
-
इस मामले में अमेरिका 12वें स्थान पर है जहां की 23 फीसदी आबादी और 11वें स्थान पर तुर्की है जहां 23 फीसदी लोग ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं।