-
साल 2011 में शादी करके बॉलीवुड छोड़ चुकी सेलीना जेटली इस समय दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। सेलीना अक्टूबर में अपने बच्चे को जन्म देंगी। इसकी साथ ही उनकी दोस्त और कई फिल्मों में उनके साथ नजर आ चुकी ईशा देओल भी इस समय प्रेग्नेंट हैं। ईशा भी 2012 में शादी कर चुकी हैं और अपने पहली डिलेवरी का इंतजार कर रही हैं। दोनों ने साथ में हाल में पिक्चर क्लिक करवाई जिसमें दोनों ने बेबी बंप दिखाया।
-
ईशा देओल और सेलीना जेटली नो एंट्री फिल्म में साथ काम कर चुकी हैं और दोनों अच्छी दोस्त भी है।
-
सेलीना इससे पहले भी बिकिनी पहने हुए बेबी बंप की तस्वीर शेयर की है। जिसे सोशल मीडिया से मिली जुली प्रतिक्रिय़ा मिली है।
-
करीना कपूर खान, लीजा हेडन और श्वेता साल्वे जैसी सेलिब्रिटी पहले ही बेबी बंप के साथ पिक्चर सोशल कर चुकी हैं अब ईशा देओल ने अपना नाम इसी लिस्ट में शामिल कर लिया है।

सेलीना इससे पहले एक बार ट्वीन्स को जन्म दे चुकी हैं। जिनका नाम विस्टन और विराज है।