-

CBSE 12th SSC Result 2017: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से आयोजित की गई 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है। बताया जा रहा है कि बोर्ड जल्द ही वेबसाइट पर नतीजे जारी कर देगा। नतीजे घोषित होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
-
CBSE 12th SSC Result 2017: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीएसई कल यानि 24 मई को परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है और सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करने के साथ ही नतीजे जारी करने की शुरुआत करेगा। हालांकि बोर्ड ने रिजल्ट जारी होने को लेकर आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है।
-
CBSE 12th SSC Result 2017: हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार सीबीएसई अधिकारियों ने बताया है कि परीक्षा के रिजल्ट 27 मई तक जरुर जारी कर दिए जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा के नतीजों में देरी होने के बाद भी 27 मई से ज्यादा लेट नहीं किए जाएंगे।
-
CBSE 12th SSC Result 2017: बता दें कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की वजह से परीक्षा का आयोजन देरी से किया गया था और इसलिए नतीजों में भी देरी भी हो सकती है। हालांकि बोर्ड तय समय पर नतीजे जारी करने की कोशिश कर रहा है।
-
CBSE 12th SSC Result 2017: बोर्ड नतीजे जारी होने के एक दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी घोषणा कर देगा और उस आधिकारिक जानकारी के आधार पर परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे। इस परीक्षा में करीब 11 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जो अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।
-
CBSE 12th SSC Result 2017: कैसे देखें रिजल्ट- बोर्ड परिणाम आधिकारिक वेबसाइट के साथ साथ अन्य वेबसाइट पर भी देखे जा सकते हैं। इसलिए पहले वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और रोल नंबर आदि मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख लें।