-
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन लगातार 15वें साल कान फिल्म महोत्सव में शामिल हो रही हैं और हर साल में कान में उनके ड्रेस और लुक की काफी चर्चा होती है। तो भला इस बार क्यों न हो। कान में रेड कार्पेट पर उतरने से पहले ऐश्वर्या राय बच्चन अपने मेकअप पर काफी मेहनत करती हैं। सोमवार (15 मई) को जब ऐश्वर्या रेड कारपेट पर उतरीं तो उन्होंने पर्पल कलर की लिपस्टिक लगा रखी थी। उनके इस लुक की तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी मजाक बनाया जाने लगा। कान में उनके अब तक के मेकअप पर एक नज़र…
-
रेड लिपस्टिक के साथ मेकअप के तैयार होतीं ऐश्वर्या राय बच्चन। (Instagram/charlottewillermakeup)
-
लाल सुर्ख रंग के साथ ऐश्वर्या राय। (Instagram/charlottewillermakeup)
-
आलोचनाओं पर ऐश्वर्या ने कहा, ‘मैं अलोचनाओं पर ध्यान नहीं देती। मैं इन सब से तनाव में नहीं आती। यह सब मुझे अधीर नहीं करता। मैं काफी पेशेवर हूं।’ (Instagram/charlottewillermakeup)
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन रविवार (15 मई) को कान फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म सरबजीत की स्क्रिनिंग के लिए उतरीं। रेड कारपेट पर जब ऐश्वर्या उतरी तो उन्होंने रामी कादी का डिजाइन किया हुआ गाउन पहना था और पर्पल कलर की लिपस्टिक लगा रखी थी। (Instagram/charlottewillermakeup)
-
ऐश्वर्या को तैयार करना इतना आसान नहीं होता। उनके मेकअप कलाकारों को इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। (Instagram/charlottewillermakeup)
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की आसमानी आंखें। (Instagram/charlottewillermakeup)