-

कुछ सड़कें सिर्फ मंजिल तक नहीं ले जातीं, बल्कि सवालों तक पहुंचा देती हैं। दुनिया भर में ऐसी कई सड़कें हैं, जहां लोग बिल्कुल सामान्य ड्राइव पर निकले। न कोई हादसा हुआ, न टक्कर, न खून के निशान और फिर अचानक गायब हो गए। बाद में उनकी गाड़ियां मिलीं, वो भी बिना नुकसान के। चाबियां अंदर थीं, दरवाजे खुले थे, मानो ड्राइवर एक पल के लिए बाहर निकला हो और कभी लौटकर न आया हो। (Photo Source: Pexels)
-
पुलिस जांच में न मैकेनिकल खराबी मिली, न हिंसा के संकेत, न कोई ठोस वजह। जब एक ही तरह की घटनाएं बार-बार उन्हीं रास्तों पर होती हैं, तो ये महज इत्तेफाक नहीं रह जातीं। आइए जानते हैं ऐसी ही 6 रहस्यमयी सड़कों के बारे में-
(Photo Source: Pexels) -
हाईवे ऑफ टीयर्स (ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा)
कनाडा का यह बेहद सुनसान हाईवे दशकों से रहस्यों में घिरा है। यहां अकेले सफर कर रहे दर्जनों लोग लापता हो चुके हैं। न तो एक्सीडेंट की खबर मिली, न ही उनकी गाड़ियां कभी बरामद हुईं। जांच एजेंसियों के मुताबिक, इस इलाके की दूरी, कम आबादी और हिचहाइकिंग की प्रवृत्ति कई मामलों को आज तक अनसुलझा बनाए हुए है। (Photo Source: @imhoffpablo/instagram) -
क्लिंटन रोड (न्यू जर्सी, अमेरिका)
यह सड़क सिर्फ गायब होने की घटनाओं के लिए ही नहीं, बल्कि अजीब अनुभवों के लिए भी मशहूर है। ड्राइवरों का दावा है कि उन्होंने सड़क किनारे चलते लोगों को देखा, जो कुछ ही पलों में आंखों से ओझल हो गए। कई लोग देर रात ड्राइव के बाद लापता हो गए, जबकि उनकी कारें सही-सलामत हालत में मिलीं। (Photo Source: Theresa Smith/Facebook) -
यू.एस. रूट 491 (पहले रूट 666, अमेरिका)
अमेरिका के रेगिस्तानी इलाकों से गुजरने वाली यह सड़क लंबे समय तक ‘रूट 666’ के नाम से जानी जाती थी। यहां कई यात्री सामान्य सफर के दौरान लापता हो गए। कुछ मामलों में वाहन बाद में सही हालत में मिले, तो कुछ का आज तक कोई पता नहीं चला। किसी भी केस में दुर्घटना के सबूत नहीं मिले। (Photo Source: Colin Warnock/Facebook) -
पैन-अमेरिकन हाईवे – दारिएन गैप (पनामा-कोलंबिया)
घने जंगलों से होकर गुजरने वाला यह हिस्सा दुनिया के सबसे खतरनाक रास्तों में गिना जाता है। यहां यात्रियों और अभियानों के लापता होने की कई घटनाएं दर्ज हैं। न वाहन मिले, न कोई निशान। प्रशासन साफ चेतावनी देता है कि एक बार सड़क से बाहर गए, तो जीवित लौटना लगभग असंभव हो सकता है। (Photo Source: Google Map) -
एनएच-209 (पश्चिम बंगाल, भारत)
भारत में भी रहस्य कम नहीं हैं। पश्चिम बंगाल का यह ग्रामीण हाईवे रात के सफर के दौरान कई लोगों के गायब होने के आरोपों से जुड़ा है। कुछ मामलों में वाहन बाद में मिले- बिल्कुल सुरक्षित, बिना किसी टक्कर या टूट-फूट के। न चश्मदीद, न ठोस वजह, बस सवाल ही सवाल। (Photo Source: Somdeep Mukherjee/Facebook) -
स्टुअर्ट हाईवे (नॉर्दर्न टेरिटरी, ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के विशाल रेगिस्तानी हिस्सों से गुजरने वाली यह सड़क अकेले सफर करने वालों के लिए खासा खतरनाक मानी जाती है। यहां कई लोग अचानक लापता हुए। कुछ दिनों बाद उनकी कारें मिलीं- इंजन ठंडा, दरवाजे खुले, लेकिन इंसान गायब। न हिंसा के संकेत, न एक्सीडेंट। (Photo Source: Mirelle Schiava/Facebook) -
रहस्य आज भी बरकरार
इन सड़कों की कहानियां डराती भी हैं और चौंकाती भी। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि कई मामलों के पीछे ज्योग्राफिकल कंडीशन्स, मौसम, अपराध या मानवीय भूल हो सकती है, लेकिन जब हर केस बिना किसी ठोस सबूत के खत्म हो जाए, तो रहस्य और गहरा हो जाता है। यही कारण है कि ये सड़कें आज भी रहस्य बनी हुई हैं और हर सफर के साथ नए सवाल छोड़ जाती हैं। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: आखिर ‘दिल्ली’ क्यों कहलाया ये शहर? जानिए इसके नाम के पीछे की पूरी कहानी)