-
लोग ठाकुर जी की प्रतिमा को घर में रखकर उनके बाल रूप की पूजा-अर्चना करते हैं। घर में अगर ठाकुर जी हैं तो कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। वहीं, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो नॉनवेज खाते हैं और ठाकुर जी की पूजा करते हैं। (Photo Source: PremanandJi Maharaj/FB) रात को 2-3 बजे तक नींद नहीं आती और सोचते रहते हैं, प्रेमानंद महाराज ने बताया बाहर निकलने का आसान तरीका
-
ऐसे में आइए जानते हैं प्रेमानंद महाराज से क्या नॉनवेज खाने वाले ठाकुर जी को घर में रख सकते हैं और उनकी सेवा कर सकते हैं या नहीं? (Photo Source: PremanandJi Maharaj/FB)
-
प्रेमानंद महाराज के अनुसार सेवा बेहद ही कठिन है। भगवान की सेवा जिसने अपना ली वो भगवान के श्रण में होगा। साधना का फल होता है लेकिन सेवा फल नहीं होता है। सेवा का मतलब होता है कि स्वामी के समीप नित्य सेवा में पहुंच जाना। (Photo Source: PremanandJi Maharaj/FB)
-
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, जो ये जीवन मिला में उसमें ऐसा काम करके जाए कि किसी का अमंगल न हो। मांस-मदिरा का सेवन शास्त्रों में निषेध है। किसी भी व्यक्ति को मांस नहीं खाना चाहिए। (Photo Source: PremanandJi Maharaj/FB) प्रेमानंद महाराज ने बताया ऐसे लोगों के जीवन में कभी नहीं आता सुख, भक्ति नहीं आती है काम
-
स्कंद पुराण के अनुसार जो मनुष्य मांस खाता है उसे न तो मृत्यु लोक में सुख मिलता है और न ही दूसरे लोक में। स्कंद पुराण के अनुसार मांस-मदिरा का सेवन करने वालों की पूजा कभी स्वीकार नहीं होती है। (Photo Source: PremanandJi Maharaj/FB)
-
गीता में भी भगवान श्रीकृष्ण ने भी कहा है कि मांस तामसिक भोजन है, जिसे ग्रहण करने से मनुष्य की बुद्धि क्षीण हो जाती है और साथ ही इन्द्रियों पर से भी नियंत्रण खो देता है। (Photo Source: PremanandJi Maharaj/FB)
-
प्रेमानंद महाराज के अनुसार मांसाहार राक्षसी भोजन है। ये इंसानों के लिए नहीं है। ऐसे में अगर आप पूजा-पाठ करते हैं तो तुरंत मांस खाना छोड़ दें। (Photo Source: PremanandJi Maharaj/FB) महिलाएं हनुमान जी की पूजा और उन्हें छू सकती हैं या नहीं? प्रेमानंद महाराज ने बताया नियम और किसे नहीं छूना चाहिए