-
भारत में कई खूबसूरत बीच हैं जो विदेशियों के बीच भी काफी मशहूर हैं। इन बीचों की अपनी अलग विशेषताएं हैं, जो इन्हें पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाती हैं। चलिए जानते हैं भारत में मौजूद इन खूबसूरत बीचों के बारे में।
-
Butterfly Beach, Goa
बटरफ्लाई बीच गोवा के कैनकोना क्षेत्र में पालोलेम के दक्षिण में स्थित है। ऐसा माना जाता है कि इस समुद्र तट का नाम बटरफ्लाई बीच इसलिए रखा गया है क्योंकि समुद्र तट के आसपास के पेड़ तितलियों को आकर्षित करते हैं। -
Mandarmani Beach, West Bengal
मंदारमणि बीच पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले में स्थित है। ऐसा माना जाता है कि यह समुद्र तट भारत का सबसे लंबा ड्राइबेबल तट है। -
Yarada Beach, Andhra Pradesh
यारादा बीच विशाखापत्तनम से 15 किलोमीटर की दूरी पर यारादा नामक गावं में बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी तट पर स्थित है। यारदा बीच तीन तरफ से पहाड़ियों और चौथी तरफ से बंगाल की खाड़ी से घिरा हुआ है। -
Varkala Beach, Kerala
वर्कला बीच दक्षिण केरल में त्रिवेन्द्रम की उत्तरी सीमा पर स्थित है। यहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि इस समुद्र तट का पानी पवित्र है, इसमें डुबकी लगाने से शरीर के रोगों से राहत मिलती है और सारे पाप धुल जाते हैं, इसीलिए इसे ‘पापनासम बीच’ भी कहा जाता है। -
Tharangambadi Beach, Tamil Nadu
थारंगमबाड़ी बीच तमिलनाडु के नागापट्टिनम में स्थित है। इस बीच के पास एक किला बना हुआ है जहां से डेनिश साम्राज्य ने अपना शासन शुरु किया था। इस बीच के आसपास आप डेनिश साम्राज्या की झलकियां का आनंद उठा सकते हैं। -
Chorwad beach, Gujarat
चोरवाड़ बीच एक जमाने में जूनागढ़ के नवाब के घर का स्थान हुआ करता था। इस बीच के पास उनका शाही महल आज भी खड़ा है जिसे अब एक लग्जरी बीच रिसोर्ट में बदल दिया गया है। इसके अलावा यह ‘डूबती रेत’ के लिए भी जाना जाता है, हालांकि, यह थोड़ा खतरनाक है, लेकिन एडवेंचरस है। -
Paradise Beach, Pondicherry
पैराडाइज़ बीच पांडिचेरी में घूमने लायक खूबसूरत जगहों में से एक है। यह बीच डॉल्फिन देखे जाने के लिए मशहूर है। अक्सर सुबह के समय पर्यटक यहां पानी के किनारे डॉल्फिन के झुंड को देखने आते हैं।
(Photos Source: @VertigoWarrior/twitter)
(यह भी पढ़ें: जानिए कौन हैं बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले K-pop सिंगर ऑरा)
