-
जीका वायरस से सबसे बुरी तरह से प्रभावित ब्राजील अपने सालाना कार्निवल के जश्न में डूब गया है। आगे की स्लाइड्स में देखें जश्न की फोटोज (SOURCE: AP/REUTERS)
-
सबसे ज्यादा प्रभावित रेसिफ शहर में करीब दस लाख लोग रंगीन परिधानों में सड़क पर पार्टी करते दिखे।
-
रियो डी जेनेरो में शहर के सिटी सेंटर पर भी लाखों की भीड़ जश्न मनाने के लिए जुटी।
-
ब्राजील इस वक्त जीका वायरस के खौफ में है। जीका वायरस से प्रभावित महिलाएं ऐसे बच्चों को जन्म देती हैं, जिनके सिर छोटे और दिमाग अविकसित होते हैं।
-
बुधवार सुबह तक चलने वाले इस जश्न में सिर्फ रियो डी जेनेरो में दस लाख लोगों के जुटने की उम्मीद है।
-
कार्निवल के साथ साथ अधिकारी जीका वायरस को फैलाने वाले मच्छरों एडीज इजिप्टी से निपटने के इंतजाम भी कर रहे हैं।
-
ब्राजील का स्वास्थ्य मंत्रालय और स्थानीय अधिकारी जश्न मना रहे लोगों और टूरिस्ट्स को आगाह करने के लिए पर्चे बांट रहे हैं।
-
ब्राजील के अधिकारियों का मानना है कि जिस वक्त ओलंपिक खेल होंगे, उस वक्त का मौसम जीका वायरस फैलाने वाले मच्छरों के अनुकूल नहीं है, इसलिए खतरा कम रहेगा।
-
जानकारों का मानना है कि जीका की वजह से अगस्त और सितंबर महीने में होने वाले ओलंपिक खेलों में आने के लिए लोग डरेंगे कि नहीं, इस बात का टेस्ट कार्निवल से ही हो जाएगा।