जब भी टीवी या किसी भी सिनेमा हॉल में फिल्म देखने जाते हैं तो इस दौरान अगर कोई सीन धूम्रपान का आता है तो आपको इससे बचने के लिए अवेयर किया जाता है। वहीं विज्ञापन में भी बताया जाता है कि धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक है। हिंदी सिनेमा के बॉलीवुड सेलिब्रिटी आपको धूम्रपान न करने की भी सलाह देते हैं लेकिन वहीं आज आपको इन सेलिब्रिटियों में उन एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपने फिल्मों में तो स्मोकिंग करते देखा ही होगा लेकिन इन्हें अपनी निजी जिंदगी में सिगरेट की बुरी लत है। -
गैंगस्टर के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत इस फिल्म में भी सिगरेट पीते नजर आईं थी। इसके बाद उन्हें वो लम्हे, फैशन तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों में स्मोकिंग करते देखा गया। लिहाजा कंगना अपनी निजी जिंदगी में भी इस लत की शिकार हैं। वे न सिर्फ स्मोकिंग बल्कि ड्रिकिंग भी करती हैं।
मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन अपने अच्छे कामों और मातृत्व के लिए कई महिलाओं की प्रेरणाश्रोत हैं लेकिन चैन स्मोकिंग और शराब पीने की लत इन्हें भी है। -
बॉलीवुड की बेबो भी निजी जिंदगी में स्मोकिंग और ड्रिकिंग करती हैं।
मनीषा कोईराला के बारे में आप सभी जानते ही है, जो अपनी इस लत की वजह से कैंसर जैसी भयावद बीमारी से जंग लड़ चुकी हैं। उनकी मैरिड लाइफ में ड्रिकिंग और स्मोकिंग की वजह से बेकार हुई है। -
No One Kill Jasika में रानी मुखर्जी स्मॉकिंग करते नजर आईं थीं। रानी मुखर्जी को भले ही इंटरनेट सर्फिंग की लत न हो वे किसी भी सोशल एकाउंट पर एक्टिव नहीं हैं। लेकिन स्मोकिंग की लत इन्हें भी है। रानी मुखर्जी स्मोकिंग को अपनी पाचन क्रिया में सहायक मानती हैं।
लिपिस्टिक अंडर माय बुर्का की एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा इस फिल्म में भी स्मोकिंग करते नजर आती हैं लिहाजा वे रियल लाइफ में 2010 तक चैन स्मॉकर थीं। हालांकि वे अब छोड़ चुकी हैं। -
मीना कुमारी नहीं भुला पाई थीं मुमताज का कर्ज। (फोटो सोर्स- यू-ट्यूब)
-
कहो न प्यार है और गदर जैसी फिल्मों में अपना टेलेंट दिखा चुकीं एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी अपनी इस लत की वजह से बेहद परेशान है। वे इन चीजों का ज्यादा मात्रा में सेवन करती हैं। शायद यही वजह है कि उनके दौर की एक्ट्रेस और एक्टर अब भी बतौर लीड काम करते हैं लेकिन उनके पास कोई प्रोजेक्ट नहीं होता। वहीं उनके चेहरे की खूबसूरती भी अब फीकी हो गई है।
बीते दौर की बेहद हॉट और ग्लैमरस एक्ट्रेस परबीन बॉबी की मौत ही स्मोकिंग और अलकोहल थी। इस लत के छुटकारे के लिए रेहाब सेंटर तक का सहारा लिया था। लेकिन वे इसे नहीं छोड़ पाई। -
दिव्या भारती भी एक हैवी ड्रिंकर थीं।
जया बच्चन को भी निजी लाइफ में शराब पीने की लत लगी थी, जब उन्हें अमिताभ और रेखा संबंधों के बारे में पता चला था। 80 के दशक की एक्ट्रेस सिल्क स्मिता भी शराब और स्मोकिंग की शिकार थीं। बीते दौर की एक्ट्रेस राखी ने उस वक्त इन सब चीजों का सेवन करना शुरु किया था जब उन्होंने देखा कि उनके पति मीना कुमारी के लिए उनसे चीट कर रहे हैं। -
हेमा मालिनी भी निजी जिंदगी में शराब का सेवन करती हैं।
