-
बॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने बॉलीवुड वेबसाइट स्पॉटबॉय.कॉम अपनी फिल्म लव गेम्स के बारे में बात करते हुए उन्होंने फिल्म की कहानी के बारे में बताया। भट्ट ने संकेत दिए कि इस फिल्म में उनकी जिंदगी की भी एक झलक देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि उनका एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की एक झलक मूवी में देखने को मिलेगी।
-
विक्रम भट्ट ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि मेरा सुष्मिता सेन के साथ एक एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर था और उसकी वजह से मेरा तलाक भी हुआ। इसकी वजह से मैं बहुत ज्यादा परेशान था, मेरी आंखों के सामने मेरी पूरी जिंदगी घूमती थी।
-
विक्रम भट्ट बताते हैं कि मुझे अच्छे से याद है कि मैं बिल्डिंग के छठें फ्लॉर पर खड़ा था और नीचे देखकर सोच रहा था कि अगर मैं यहां से नीचे कूदता हूं तो क्या होगा? क्या इससे मेरी समस्याएं दूर हो जाएंगी? लेकिन मैंने नीचे छलांग नहीं लगाई और वापस आ गया।
उस वक्त विक्रम 24 साल के थे और सुष्मिता सेन 20 वर्ष की थीं। -
साथ ही भट्ट ने बताया कि अलग होने के बाद उन्होंने दोबारा से मिलने की कोशिश नहीं की।
-
मूवी की कहानी के बारे में भट्ट बताते हैं कि यह एक रईस औरत की स्टोरी है। लोग उसके बारे में कहते हैं कि उसने पैसों के लिए शादी की है। जब उसके पति की मौत हो जाती है तो लोग उस पर शक करते हैं कि उसने हत्या की है। वह गरीब बैकग्राउंड से आती है और वह ज्यादा अंग्रेजी नहीं जानती थीं। खुद को साबित करने के लिए वह अच्छे दिखने वाले लोगों के साथ वक्त गुजारती है। इस फिल्म में वैसे ही लोगों की कहानी हैं जो कि दूसरों को नुकसान पहुंचाते हैं।
-
भट्ट ने बताया कि मैं फेसबुक पर 200 से ज्यादा कहानियां लिख चुका था। मैंने अब लव गेम्स के लिए ब्रेक लिया है। एक दिन एक मॉल में एक युवा लड़की मेरे पास आई और बोलीं कि सर मैं आपकी बहुत बड़ी फैंन हूं। जब मैंने उसे शुक्रिया कहा था तो उसने स्पष्ट किया कि आपकी कहानी की फैन हूं आपकी मूवीज की नहीं। (Photo Source:Facebook)
-
-
उसके बाद लड़की ने मुझसे पूछा कि आप इन कहानियों पर मूवी क्यों नहीं बनातें ? हमें दो विक्रम देखने को मिलते हैं, एक वे जो कहानी लिखते हैं और दूसरे वो जो मूवी बनाते हैं।
-