सोमवार के गणेश चतुर्थी के मौके पर आम लोगों की तरह बॉलीवुड के सेलिब्रिटी पर भक्ति का रंग चढ़ा रहा। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने भगवान गणपति की अपने-अपने घर पर स्थापना की। ऋद्धि सिद्धि के देवता भगवान गणेश से बॉलीवुड के इन सितारों ने शांति और वैभव की मांग की। बॉलीवुड स्टार जैसे गोविंदा, विवेक ओबरॉय, अपने बेटे तुषार के साथ जितेन्द्र और नान पाटेकर भक्ति भाव से ओत-प्रोत नजर आए। देखिए किस तरह मनाई गई बॉलीवुड सितारों की गणेश चतुर्थी। (Source: Photo by Amit Chakravarty) -
गोविंदा आखिरी बार साल 2014 की फिल्म हैपी एंडिंग में नजर आए थे। हाल ही में गोविंदा को डांसिंग शो झलक दिखला जा बतौर गेस्ट जज देखा गया था। 90 के दशक के बड़े स्टार गोविंदा ने भी इस बार अपने घर में गणपति की स्थापना की। इस मौके पर उनकी पत्नी और बेटी भी साथ नजर आईं।
-
विवेक ओबरॉय ने भी इस बार अपने घर में गणपति की स्थापना की। इस मौके पर उन्होंने ट्वीट करके लिए सभी को शुभकामनाएं दी । (Source: Photo by Amit Chakravarty)
-
तुषार कपूर और जितेन्द्र भी गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश की पूजा करते हुए। (Source: Photo by Amit Chakravarty)
-
पूजा के बाद तुषार और जितेन्द्र पिक्चर के लिए पोज देते हुए । (Source: Photo by Amit Chakravarty)
-
नान पाटेकर भी इस मौके पर भक्ति में रचे बसे नजर आए। उन्होंने भी भगवान गणपति की पूजा की। (Source: Photo by Amit Chakravarty)
बीजेपी सांसद और पुराने जमाने की जानी-मानी एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने ट्विटर पर अपनी पिक्चर ट्वीट करते हुए सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी।
