#MothersDay: जैक्लीन ने पोस्ट की फोटो तो आयुष्मान ने लिखा खत, विराट को मौनव्रत की सलाह
‘मां’ एक ऐसा शब्द है जो किसी के भी दिल के बेहद करीब होता है। रविवार (8 मई) को दुनिया के कई देशों में मदर्स-डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी #MothersDay की धूम है। बॉलीवुड सितारे और अन्य दिग्गज हस्तियां अपनी मां के साथ तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। वहीं, कुछ…
'मां' एक ऐसा शब्द है जो किसी के भी दिल के बेहद करीब होता है। रविवार (8 मई) को दुनिया
के कई देशों में मदर्स-डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी #MothersDay की धूम है। बॉलीवुड सितारे और अन्य दिग्गज हस्तियां अपनी मां के साथ तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। वहीं, कुछ फैंस भी अपने सितारों की मां के साथ वाली फोटो शेयर कर रहे हैं। यहां तक कि शाहरुख की फिल्म फैन के गौरव की मां के साथ तस्वीर के साथ भी लोग मदर्स डे विश कर रहे हैं। आयुष्मान खुराना ने तो इस मौके पर मां को एक नोट लिखकर अपनी मां के प्रति प्यार का इजहार किया है। हालांकि, इस मौके पर कलाकार भी पीछे नहीं हैं।