
मंगलवार की रात भारत को नई मिस इंडिया मिली। 55वें फेमिना मिस इंडिया 2018 का खिताब तमिलनाडु की 19 साल की अनुकृति वास ने अपने नाम कर लिया है। अनुकृति वास को मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने मिस इंडिया वर्ल्ड 2018 का ताज पहनाया। कॉलेज छात्रा अनुकृति वास ने 29 प्रतिभागियों को हराकर मिस इंडिया का ताज अपने नाम किया। इस दौरान कई बॉलीवुड स्टार्स ने अपने हुस्न के जलवे बिखेरे। समारोह के दौरान करण जौहर, आयुष्मान खुराना, बॉबी देओल, मलाइका अरोरा, फैशन डिजाइनर गौरव गुप्तार, क्रिकेटटर इरफान पठान, लोकेश राहुल, मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर सहित तमाम स्टार्स नजर आए। (aLL pHOTOS- pti) 
समारोह में अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडिस 'देसी गर्ल' पर जमकर थिरकीं। जैकलीन ने अपने जबरदस्त डांस से फैंस का मनोरजंन किया। -
मिस इंडिया समारोह के दौरान करीना कपूर ने बम डिग्गी डिग्गी बम बम पर डांस कर जलवा बिखेरा। उन्होंने पूरे 2 साल बाद किसी समारोह में लाइव परफोर्मेंस किया है जो कि फैंस को काफी पसंद आया।

इस दौरान माधुरी दीक्षित ने भी अपने डांस से कार्यक्रम में बैठे स्टार्स को अपना मुरीद बना लिया। -
जबकि नेहा धूपिया और मलाइका अरोरा ने अपने स्टायलिश अंदाज से निहारने पर मजबूर किया।
-
इस कार्यक्रम की एंकरिंग की करण जौहर और आयुष्मान खुराना ने। आयुष्मान खुराना की एंकरिंग ने सबको लोटपोट कर दिया। माधुरी दीक्षित और करीना कपूर ने भी डांसिंग के जरिए जलवे बिखेरे।
-
इस दौरान मलाइका अरोरा ने मिस इंडिया कंटेस्टेंट को काफी मोटीवेट किया और उनका हौंसला बढ़ाया।
-
इरफान पठान इस कार्यक्रम के दौरान पैनल जज के रूप में शामिल हुए। उन्होंने मिस इंडिया अनुकृति से कहा कि आप चाहे कितनी भी बड़ी उपलब्धि हासिल कर लें लेकिन हमेशा अपनी विनम्रता बनाए रखें और दूसरों का सम्मान करें।
-
मिस इंडिया के साथ प्रपोजिंग स्टाइल में आयुष्मान।
-
ज्योरी में शामिल बॉबी देओल ने भी सभी कंटेस्टेंट को काफी मोटीवेट किया।