-
बॉलीवुड में ऐसे तमाम स्टार्स हैं जिनकी एंट्री सलमान खान के जरिए हुई है। कुछ को सलमान ने अपनी फिल्मों में ही काम करने का मौका दिया कुछ को कहकर दिलवाया। बी-टाउन से लेकर टीवी इंडस्ट्री में ऐसी तमाम एक्ट्रेसेज जो सिल्वर स्क्रीन पर सलमान संग रोमांस करने का सपना देखती हैं। वहीं दूसरी ओर ऐसी भी कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने 'दबंग' खान के साथ एक बार स्क्रीन शेयर की लेकिन फिर कभी उनके साथ काम न करने की कसम खा ली। ये वो एक्ट्रेस हैं जिनके नाम का 90 के दशक में डंका बजता था। इन सभी एक्ट्रेसेज ने सलमान संग काम किया और खूब प्रसिद्धि भी हासिल की लेकिन इसके बाद दोबारा उनके साथ नजर नहीं। जानिए उन अभिनेत्रियों के बारे में जिनका दिल सलमान संग सिर्फ वन टाइम रोमांस कर ही भर गया।
जूही चावलाः जूही ने फिल्म 'दीवाना मस्ताना' में अहम भूमिका निभाई थी, जिसमें सलमान कैमियो रोल में नजर आए थे। इसके बाद जूही दोबारा कभी सलमान खान के साथ नजर नहीं आईं। -
सोनाली बेंद्रेः 'हम साथ-साथ हैं' फिल्म में सोनाली ने सलमान की प्रेमिका का किरदार किया था। लेकिन इसके बाद वह दोबारा फिर कभी उनके साथ नहीं दिखीं।
उर्मिला मातोंडकरः सलमान और उर्मिला 'जानम समझा करो' में साथ दिखे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, जिसके बाद से दोनों दोबारा कभी साथ नहीं दिखे। -
अमीषा पटेलः 'गदर' एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने सलमान खान के 'ये है जलवा' फिल्म में काम किया। फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई। इसके बाद दोनों फिर कभी सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर नहीं आए।
ट्विंकल खन्नाः 'जब प्यार किसी से होता है' फिल्म में ट्विंकल ने सलमान संग काम किया लेकिन इसके बाद किन्हीं कारणों से वह फिर कभी उनके साथ नहीं दिखीं।
