-
Tik Tok स्टार Mr Faisu उर्फ फैजल शेख और उनकी Team 07 इन दिनों खूब चर्चा में है। शिवसेना नेता रमेश सोलंकी की शिकायत के बाद टीम 07 का टिकटॉक अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। अकाउंट सस्पेंशन के बाद से ही सोशल मीडिया में फैजल शेख का अकाउंट दोबारा से एक्टिवेट करने की मांग उठ रही है। तमाम लोग फैजल के सपोर्ट में उतर आए हैं। इस कड़ी में एक और नाम शामिल हो गया है बॉलीवुड एक्टर एजाज खान का। एजाज खान ने शिवसेना के रमेश सोलंकी को दूसरे जरूरी कामों की तरफ ध्यान देने की नसीहत देते हुए फैजल की टीम 07 को निर्दोष बताया है।(Photo: @mrfaisu/instagram)
-
एजाज खान ने कहा कि देश में इतनी चीजें हो रही हैं और ये लोग कुछ गरीब लड़कों के पीछे पड़ गए हैं। ये लड़के मेहनत करके पैसे कमा रहे हैं। अपना घर चला रहे हैं। अपने कॉलेज की फीस का जुगाड़ कर रहे हैं और इन लोगों के पीछे सरकार पड़ गई है। (Photo: @ajazkhan/instagram)
-
एजाज खान ने शिवसेना के रमेश सोलंकी को ये भी कहा कि बाल ठाकरे ने आपकी पार्टी को यहां तक पहुंचाया। यूथ के लिए इतना कुछ किया और देख लो आप क्या कर रहे हो। (Photo: @ajazkhan/instagram)
-
बता दें कि Mr Faisu अपने टिकटॉक अकाउंट पर एक वीडियो को लेकर चर्चा में है। दरअसल इस वीडियो में तबरेज अंसारी लिंचिंग पर कुछ ऐसी बातें कही गई थीं जिसपर बवाल हो गया।(Photo: @mrfaisu/instagram)
-
शिवसेना की शिकायत के बाद Mr Faisu का अकाउंट टिकटॉक ने सस्पेंड कर दिया। अब इस अकाउंट को दोबारा से एक्टिवेट करने की मांग की जा रही है। (Photo: @mrfaisu/instagram)
