-
Bobby Deol: बॉबी देओल धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे हैं। अपने पिता और भाई सनी देओल (Sunny Deol) की ही तरह बॉबी भी एक्टर बने। लेकिन बॉबी का करियर वैसा नहीं रहा जैसा उनके भाई या पिता का रहा। बॉबी की सौतेली मां हेमा मालिनी (Hema Malini) भी बॉलीवुड की सुपरस्टार अदाकार रही हैं। अपने करियर को लेकर एक इंटरव्यू में बॉबी का दर्द छलक पड़ा था।
-
बॉबी देओल ने 1995 में सुपरहिट फिल्म बरसात से अपना डेब्यू किया था। फिल्मों में आने के बाद शुरुआती 7-8 साल बॉबी के लिए काफी अच्छे रहे।
-
बरसात, सोल्जर, गुप्त, अजनबी, हमराज, बिच्छू, बादल जैसी फिल्मों ने उन्हें वैसी ही शोहरत दिलाई जैसी उनके पिता या फिर भाई को नसीब हुई थी। -
लेकिन 2005 के बाद बॉबी को फिल्में मिलनी कम होती गईं। जो मिलीं वो भी कुछ खास नहीं चलीं। उन फिल्मो में बॉबी को दमदार किरदार भी नहीं मिले। नतीजा ये हुआ कि डेब्यू के करीब 10-12 सालों में ही उनका करियर बर्बादी के कगार पर पहुंच गया।
-
2017 में सलमान खान ने उन्हें अपनी फिल्म रेस 3 से दोबारा लॉन्च किया। दूसरी पारी में सलमान खान के साथ काम कर बॉबी ने अपने करियर को एक बार फिर मौका दिया। उन्हें लगातार अच्छे किरदार वाली फिल्में ऑफर हो रही हैं। -
अपने करियर की सेकंड ईनिंग पर बात करते हुए बॉबी देओल का दर्द छलक पड़ा था। उन्होंने कहा था कि उनसे ऐसी गलतियां हुईं जिससे वह कभी उबर ना सके। बकौल बॉबी वह अपने स्टारडम को कैरी ना कर सकें।
-
बॉबी ने कहा ता कि करियर के शुरुआत में जिस तरह की लोकप्रियता और स्टारडम उन्हें मिला था उसे किनारे रख वह ऐसी फिल्में भी करने लगे जिससे बचना चाहिए था। नतीजा क्या हुआ ये सबके सामने है। -
Photos: Social Media