-
धर्मेंद्र (Dharmendra) सनी देओल (Sunny Deol) के बाद करण देओल (Karan Deol) भी एक्टर बन चुके हैं। करण सनी के बेटे हैँ। उनकी एक फिल्म रिलीज हुई है अभी तक। करण अपने चाचा बॉबी और चाची तान्या देओल (Tanya Deol) के बेहद करीब हैं। हालांकि एक वक्त ऐसा था जब करण बॉबी देओल (Bobby Deol) को देखते ही डरकर भाग जाया करते थे। बॉबी ने खुद किया था इस बात का खुलासा:
-
करण देओल ने साल 2019 में पल-पल दिल के पास नाम की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म को खुद सनी देओल ने डायरेक्ट किया था।
-
बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में भतीजे करण की बात करते हुए बताया था कि वह पिता सनी देओल की तरह बचपन से ही बेहद शर्मीला रहा है।
-
बॉबी देओल ने अनुपमा चोपड़ा संग इस इंटरव्यू में यह भी कहा कि पहले करण उन्हें देखते ही भाग खड़े होते हैं। बॉबी ने बताया मैं तो कूल चाचा हूं लेकिन उसके बावजूद भी करण मुझे देख डरकर भाग जाता था।
-
बॉबी ने आगे बताया था कि हम सब जानते हैं कि इस उम्र में बच्चों की सोच क्या होती है तो मैं भी बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देता। जब मैं छोटा था तो मैं भी अपने बड़ों से दूर रहने की कोशिश करता था।
-
बता दें कि बॉबी और धर्मेंद्र दोनों ही कई इंटरव्यू में या बता चुके हैं कि बॉबी पिता से काफी डरते थे इसी कारण वह उनसे दूर ही रहा करते थे।
-
करण देओल के मुताबिक परिवार में उनके चाचा बॉबी और चाची तान्या ने ही सबसे पहले उनके एक्टर बनने के फैसले का सपोर्ट किया था। करण अपनी चाची के काफी क्लोज हैं।
-
Photos: Social media