-
अपने नाम के साथ पिता या फिर दादा का नाम लगाना काफी पुरानी परंपरा है। आज भी तमाम देशों में लोग इसे फॉलो करते हैं। भारत में भी ये कोई नया नहीं है। कई चर्चित हस्तियां ऐसी हैं जिन्होंने अपने बच्चों को उनके दादा या नाना का नाम दिया है। आइए डालते हैं ऐसे ही कुछ बॉलीवुड सेलेब्स पर एक नजर जिन्होंने अपने पिता के नाम पर रखा है बच्चों का नाम:
-
सनी देओल के भाई बॉबी देओल के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम आर्यमान देओल है। बॉबी बड़े बेटे का नाम पिता के नाम पर धर्मेंद्र रखना चाहते थे। लेकिन परिवार वालों के मना करने के कारण वो ऐसा ना कर सके। (यह भी पढ़ें: बॉबी का बोल्ड सीन देख शॉक्ड थे धर्मेंद्र, तकिये संग प्रैक्टिस करती थीं 25 साल छोटी एक्ट्रेस )
-
2006 में जब उनके छोटे बेटे का जन्म हुआ तो उन्होंने उसे अपने पिता का नाम दिया। बॉबी के छोटे बेटे का नाम धरम सिंह देओल है। बता दें कि धर्मेंद्र का असली नाम भी यही है। (यह भी पढ़ें: 26 साल की उम्र में धर्मेंद्र की प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने किया था रेप सीन, शूट के दौरान रोईं, उल्टियां भी हुईं )
-
करण जौहर जाने माने फिल्म मेकर और डिस्ट्रीब्यूटर यश जौहर के इकलौते बेटे हैं। करण ने शादी नहीं की है। सरोगेसी के जरिए वो दो जुड़वा बच्चों के पिता बने हैं। (यह भी पढ़ें: करण जौहर के पिता मरने से पहले अनिल अंबानी को दे गए थे ‘सीक्रेट लेटर’, बेटे को भी नहीं था पता )
-
करण ने अपने बेटे को अपने पापा का नाम दिया है। बेट का नाम यश रखा है।
-
एकता कपूर भी बिना शादी एक प्यारे से बच्चे की मां हैं। एकता कपूर ने बेटे का नाम रवि रखा है। (यह भी पढ़ें: ‘तुम्हारी बेटी चेकबुक है, अमाउंट भरो और मेरे पास छोड़ दो’, एक्ट्रेस की मां से बोली थीं एकता कपूर )
-
बता दें कि एकता कपूर के पिता फिल्म अभिनेता जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर ही है। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में रातभर रोती रहती थीं धर्मेंद्र की बेटी, परेशान हो गई थीं सनी देओल की मां )