-
Bobby Deol Tanya Deol : सनी देओल (Sunny Deol) के भाई और धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे बॉबी देओल बॉलीवुड के चर्चित नाम रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। बॉबी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रहे। उन्होंने बिजनेसमैन देव आहूजा की बेटी तान्या से शादी की है। बॉबी और तान्या ने अपने छोटो बेटे का नाम धर्मेंद्र के नाम पर ही रखा है।
-
साल 1996 में बॉबी देओल और तान्या आहूजा ने शादी रचाई थी। (यह भी पढ़ें: घर तोड़ने और पति छीनने तक के लगे आरोप, दूसरी पत्नी बनकर बेहद खुश हैं ये 5 एक्ट्रेसेज )
-
बॉबी और तान्या के दो बच्चे हैं। दोनों बेटे हैं। बड़े बेटे का जन्म शादी के 6 साल बाद साल 2002 में हुआ था। (यह भी पढ़ें: ईशा देओल 40 साल में सिर्फ एक बार गई हैं भाई सनी देओल के घर )
-
बड़े बेटे का नाम आर्यमान देओल है। आर्यमान अभी अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में रातभर रोती रहती थीं धर्मेंद्र की बेटी, परेशान हो गई थीं सनी देओल की मां )
-
साल 2006 में बॉबी और तान्या के छोटे बेटे का जन्म हुआ। छोटे बेटे का नाम इस कपल ने धरम रखा है। (यह भी पढ़ें: 26 साल की उम्र में धर्मेंद्र की प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने किया था रेप सीन, शूट के दौरान रोईं, उल्टियां भी हुईं )
-
तान्या ने अपने छोटे बेटे का नाम अपने ससुर धर्मेंद्र के नाम पर ही रखा है। बता दें कि धर्मेंद्र का पूरा नाम धरम सिंह देओल है। (यह भी पढ़ें: बॉबी का बोल्ड सीन देख शॉक्ड थे धर्मेंद्र, तकिये संग प्रैक्टिस करती थीं 25 साल छोटी एक्ट्रेस )
-
फोटोज: सोशल मीडिया
