-
बोर्ड परीक्षा के दौरान कई छात्र अच्छी तैयारी के बावजूद समय की कमी के कारण पूरा पेपर नहीं कर पाते। घबराहट, गलत रणनीति और अभ्यास की कमी इसकी बड़ी वजह होती है। अगर सही टाइम मैनेजमेंट अपनाया जाए तो न सिर्फ पूरा पेपर समय पर हल किया जा सकता है, बल्कि अच्छे अंक भी हासिल किए जा सकते हैं। आइए जानते हैं बोर्ड परीक्षा के दौरान समय को सही ढंग से मैनेज करने के आसान और असरदार तरीके। (Photo Source: Pexels)
-
सबसे पहले पूरा प्रश्नपत्र पढ़ें
परीक्षा शुरू होते ही पहले 10 मिनट पूरे प्रश्नपत्र को ध्यान से पढ़ने में लगाएं। सभी सवालों को समझें और उन्हें आसान, मध्यम और कठिन श्रेणी में बांट लें। इससे आपको यह तय करने में मदद मिलेगी कि कौन सा प्रश्न पहले हल करना है और किस पर कितना समय देना है। (Photo Source: Pexels) -
आसान सवालों से शुरुआत करें
हमेशा उन्हीं सवालों से शुरुआत करें जिनके जवाब आपको अच्छे से आते हों। इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है और समय भी बचता है। आसान प्रश्न जल्दी हल होने से दिमाग शांत रहता है और कठिन सवालों के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है। (Photo Source: Pexels) -
हर सेक्शन के लिए समय तय करें
पेपर शुरू करने से पहले ही हर सेक्शन के लिए समय निर्धारित कर लें। उदाहरण: सेक्शन A – 30 मिनट, सेक्शन B – 45 मिनट, और सेक्शन C – 45 मिनट। इस तरह समय बांटने से किसी एक सेक्शन में ज्यादा समय खर्च नहीं होगा और पूरा पेपर संतुलित तरीके से हल हो पाएगा। (Photo Source: Pexels) -
किसी एक सवाल में न उलझें
अगर कोई प्रश्न ज्यादा समय ले रहा है या समझ नहीं आ रहा है, तो उस पर अटकने के बजाय आगे बढ़ जाएं। ऐसे सवाल को बाद में हल करने के लिए छोड़ दें। किसी एक प्रश्न पर जरूरत से ज्यादा समय देना बाकी सवालों को अधूरा छोड़ सकता है। (Photo Source: Pexels) -
आखिरी 10 मिनट रिवीजन के लिए रखें
पेपर खत्म होने से पहले कम से कम 10 मिनट जरूर बचाएं। इस समय में आप अपनी उत्तर पुस्तिका की जांच कर सकते हैं। गणनाओं की दोबारा जांच करें, स्पेलिंग और भाषा की गलतियां सुधारें, और प्रश्न संख्या सही है या नहीं, यह देखें। छोटी-छोटी गलतियां भी अंक कटने की वजह बन सकती हैं। (Photo Source: Pexels) -
स्पीड और एक्यूरेसी दोनों जरूरी
तेजी से लिखना जरूरी है, लेकिन सही लिखना उससे भी ज्यादा जरूरी है। स्पीड प्लस एक्यूरेसी, यानी अच्छा स्कोर। इसलिए लिखने की प्रैक्टिस करें ताकि समय पर और सही उत्तर लिख सकें। (Photo Source: Pexels) -
परीक्षा से पहले करें टाइम मैनेजमेंट की प्रैक्टिस
टाइम मैनेजमेंट परीक्षा के दिन नहीं, बल्कि उससे पहले अभ्यास से आता है। घर पर मॉक टेस्ट दें, स्टॉपवॉच लगाकर प्रश्न हल करें और अपनी कमजोरियों पर काम करें। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: नींद और सुकून छीन रही है ओवरथिंकिंग? जानिए कैसे करें इसे कंट्रोल)