-
जब आसमान से खून जैसी लाल बारिश हो, तो कोई भी चौंक सकता है। दुनिया के कुछ हिस्सों में बारिश के दौरान पानी लाल रंग का दिखता है, जिसे ‘ब्लड रेन’ या ‘खून जैसी बारिश’ कहा जाता है। यह एक अनोखा और बेहद दुर्लभ प्राकृतिक दृश्य है, जो लोगों को आश्चर्यचकित कर देता है।(Photo Source: @hormoz_omid/instagram)
-
ब्लड रेन क्या है?
‘ब्लड रेन’ या लाल बारिश वह प्राकृतिक घटना है जिसमें बारिश का पानी खून की तरह लाल दिखाई देता है। यह असल में खून नहीं होता, बल्कि मिट्टी, धूल या मिनरल पार्टिकल्स के कारण बारिश का रंग बदल जाता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह घटना तब होती है जब हवा में मौजूद आयरन ऑक्साइड जैसे तत्व बारिश के पानी के साथ मिल जाते हैं। (Photo Source: Pexels) -
यह बारिश कहां-कहां होती है?
ब्लड रेन कई बार ब्रिटेन में होती है, लेकिन यह घटना खासतौर पर उन देशों में ज्यादा देखने को मिलती है जो रेगिस्तान के करीब हैं, जैसे कि स्पेन, दक्षिणी फ्रांस और उत्तरी अफ्रीका के सहारा रेगिस्तान के पास। एशिया और मध्य पूर्व के कुछ देशों में भी इस तरह की बारिश दर्ज की गई है। (Photo Source: Pexels) -
इरान में खून जैसी बारिश का वीडियो वायरल
हाल ही में इरान के एक पर्वतीय इलाके में ‘ब्लड रेन’ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। यह दृश्य दिखाता है कि भारी बारिश के दौरान लाल मिट्टी बारिश के पानी में मिलकर नदियों और समुद्र तटों का पानी भी लाल रंग का कर देती है।(Photo Source: @hormoz_omid/instagram) -
खास रूप से, हर्मुज द्वीप (Hormuz Island) का समुद्र तट भारी बारिश के बाद लाल रंग में रंग जाता है। दरअसल, यहां की मिट्टी में आयरन ऑक्साइड अधिक मात्रा में होता है, जो बारिश के पानी के साथ मिलकर पानी को लाल रंग देता है। (Photo Source: Pexels)
-
इस प्राकृतिक घटना के पीछे का विज्ञान
इरान के पर्वतीय इलाकों में जब भारी बारिश होती है, तो बारिश का पानी आयरन से भरपूर मिट्टी को बहा कर ले जाता है। इस मिट्टी में मौजूद आयरन ऑक्साइड पानी के रंग को लाल कर देता है। इसलिए नदियां, झरने, और समुद्र तट लाल रंग में दिखने लगते हैं। (Photo Source: Pexels) -
क्या यह खतरनाक है?
ब्लड रेन कोई टॉक्सिक और डेंजर फिनोमिना नहीं है। यह पूरी तरह से नेचुरल कारणों से होता है और इसकी वजह से पानी में कोई हानिकारक तत्व नहीं मिलते। यह केवल मिट्टी के खास रंग की वजह से ऐसा दिखता है। (Photo Source: Pexels) -
हर्मुज आइलैंड: अ यूनिक टूरिस्ट डेस्टिनेशन
हर्मुज द्वीप को ‘रेनबो आइलैंड’ भी कहा जाता है, क्योंकि यहां की मिट्टी में 70 से अधिक कलर्ड मिनरल्स पाए जाते हैं। इस मिट्टी का उपयोग इंडस्ट्रियल गुड्स, कॉस्मेटिक्स, रंगाई, चीनी मिट्टी के बर्तन और यहां तक कि स्थानीय व्यंजनों में भी किया जाता है। (Photo Source: Pexels) -
यहां की मिट्टी की चमकदार रेत और अलग-अलग रंग की वजह से यह स्थान टूरिस्ट्स के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। बारिश के बाद जब समुद्र तट लाल रंग में रंग जाता है, तो यह नजारा बेहद मनमोहक और अनोखा होता है। (Photo Source: Pexels)
-
बता दें, ब्लड रेन की घटना साल में कुछ बार ही होती है, इसलिए यह काफी दुर्लभ मानी जाती है। इस अनोखी घटना के लिए टूरिस्ट्स दूर-दूर से आते हैं। यह बारिश पूरी तरह से नेचुरल है और इसके कारण किसी भी प्रकार का पर्यावरण या स्वास्थ्य खतरा नहीं होता। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: घूमने का मन है लेकिन बजट है कम? जानिए भारत के टॉप 10 बजट-फ्रेंडली डेस्टिनेशन, कम पैसों में यादगार बन जाएगा सफर)
