-
पाकिस्तान में अफगानिस्तान की सीमा से सटे अशांत दक्षिण पश्चिम कबायली क्षेत्र में रविवार को एक भीड़भाड़ वाले कपड़ा बाजार में एक जबर्दस्त बम विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 55 अन्य घायल हो गए। 10 की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने बताया कि यह धमाका पराचिनार इलाके के ईदगाह मार्केट में हुआ। उस समय बाजार में बड़ी संख्या में लोग थे जो कपड़ों की खरीददारी के लिए पहुंचे थे। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि यह विस्फोट आत्मघाती हमला था या रिमोट कंट्रोल से किया गया धमाका। ऊपर की फोटो उस जगह की है, जहां ये धमाका हुआ। आगे की स्लाइड्स में देखें धमाके के बाद की फोटोज (SOURCE: DAWN NEWS)
-
धमाके के बाद घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। (SOURCE: DAWN NEWS)
-
वो बाजार जहां धमाका हुआ। । (SOURCE: DAWN NEWS)
-
धमाके के बाद घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। (SOURCE: DAWN NEWS)
-
धमाके के बाद अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। (AFP)
