-
Srabanti Chatterjee Marriage Divorce: श्राबंती चटर्जी पश्चिम बंगाल का बड़ा नाम हैं। 2021 विधानसभा चुनाव में वह बीजेपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुकी हैं। हालांकि उन्हें विजय हासिल नहीं हुई । राजनीति में आने से पहले श्राबंती फिल्मों में काम किया करती थीं। आइए जानें श्राबंती के निजी जीवन से जुड़ी कुछ बातें:
-
13 अगस्त 1987 को जन्मी श्राबंती चटर्जी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत दस साल की उम्र में ही कर दी थी। 'मायार बाधोन' फिल्म से श्राबंती ने बाल कलाकार की भूमिका अदा की थी।
-
श्राबंती चटर्जी ने तीन बार शादी रचाई और तीनों बार उनका तलाक हो गया। उनकी पहली शादी 16 साल की उम्र में ही हो गई थी।
-
राजीव कुमार विस्वास के साथ साल 2003 में पहली शादी हुई जो 2016 तक चली। शादी के 13 साल बाद श्राबंती का राजीव के साथ तलाक हो गया।
-
2016 में ही पहले पति क तलाक देने के बाद श्राबंती ने कृष्णन वृज से दूसरी शादी की। दोनों की शादी तीन साल तक ही चल पाई और 2019 में तलाक हो गया।
-
2019 में श्राबंती चटर्जी ने रोशन सिंह से शादी की और सालभर बाद ही 2020 में उनसे भी तलाक ले लिया।
-
33 की उम्र में तीन बार तलाक ले चुकीं श्राबंती फिलहाल सिंगल ही हैं। अब वह राजनीति में सक्रियता दिखा रही हैं। राजनीति के साथ ही वह फिल्में भी कर रही हैं।
-
Photos: Social Media
