-
जैसे-जैसे 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों के खर्चे में बढ़ोत्तरी हो रही है। बीजेपी, कांग्रेस से लेकर तमाम राजनीतिक दलों के नेता विज्ञापनों के जरिए अपनी पार्टियों का जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। राजनीतिक पार्टियां अपना प्रमोशन जहां एक ओर टीवी, रेडियो, होर्डिंग्स और पोस्टर के जरिए कर रही हैं तो दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी चुनाव से संबंधित विज्ञापन दे रही हैं। हाल ही में फेसबुक ने फरवरी माह का विज्ञापन डेटा जारी किया है, जिसमें बीजेपी सहित तमाम पार्टियों के चुनावी खर्चों का ब्योरा दिया गया है। Facebook Ad Archive Report के अनुसार कुल रकम में से 50 फीसदी बीजेपी और उसके सहयोगी पार्टियों द्वारा खर्च किए गए हैं। यहां हम आपको बीजेपी और कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के उन नेताओं के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने फेसबुक पर विज्ञापन देकर खुद को प्रमोट किया है। (All Pics- Indian express/Facebook)
-
इस बार फेसबुक पर दिए विज्ञापनों के मामलों में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने कहीं पीछे छोड़ दिया है। पटनायक ने फेसबुक पर शाह की अपेक्षा चार गुना ज्यादा रुपए विज्ञापनों पर खर्च किए हैं। फेसबुक पर विज्ञापन देने के मामले में बीजेडी नेता नवीन पटनायक नंबर 1 पर हैं। उन्होंने फेसबुक पर 32 विज्ञापन के लिए 8,62,981 रुपए खर्च किए हैं।
-
बीजेपी नेता जयंत सिन्हा ने फेसबुक पर 2,95,899 रुपए के 105 विज्ञापन दिए हैं। वह दूसरे नंबर हैं।
-
तीसरे नंबर पर अमित शाह हैं। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक विज्ञापन पर ही 2,12,071 खर्च किए हैं।

बीजेपी नेता मुरलीधर राव ने फरवरी माह में 9 विज्ञापन दिए हैं, जिन पर 2,03,544 रुपए का खर्च हुआ है। 
बीजेपी नेता नरेंद्र कुमार ने फेसबुक पर 216 विज्ञापन दिए हैं। इन पर उन्होंने कुल 2,00,447 रुपए का खर्च किया है। -
YSR कांग्रेस प्रमुख वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने 1,76,982 रुपए के फेसबुक पर 25 विज्ञापन दिए।
-
महाराष्ट्र सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने महज 2 विज्ञापनों पर 1,73,034 रुपए खर्च किए हैं।
-
बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने भी फेसबुक पर 2 विज्ञापन दिए हैं, जिस पर उन्होंने 1,47,171 रुपए खर्च किए हैं।

बीजेपी नेता सुनील देवधर ने 8 विज्ञापनों पर 1,18,994 रुपए खर्च किए हैं। -
टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू ने फेसबुक पर एक विज्ञापन के लिए 90,975 रुपए खर्च किए हैं।