-

कई एक्ट्रेसेज ऐसी हैं जिन्होंने शादी करने और मां बनने के बाद इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। वहीं कुछ एक्ट्रेसेज ऐसी भी हैं जिन्होंने प्रेग्नेंसी भी अपना काम जारी रखा और शूटिंग करती रहीं। आइए डालें ऐसी ही कुछ टीवी एक्ट्रेसेज पर एक नजर:
-
स्मृति ईरानी ने एकता कपूर के चर्चित सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू में तुलसी विरानी का मुख्य किरदार निभाया था। यह शो 8 सालों तक चला। शो में काम करने के दौरान स्मृति ईरानी की शादी भी हुई और वह प्रेग्नेंट भी हुईं। एकता कपूर ने बताया था कि स्मृति ईरानी ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी शो की शूटिंग जारी रखी थी। वह नौवें महीने तक सेट पर मौजूद रही थीं।
-
स्मृति ईरानी ने मां बनने के बाद क्योंकि सास भी कभी बहू छोड़ दिया था। उनके बाद एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने तुलसी का किरदार निभाया। गौतमी ने भी प्रेग्नेंसी के दौरान इस शो की शूटिंग की थी।
-
दिशा वकानी ने भी अपने प्रेग्नेंसी के करीब 5 महीनों तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग जारी रखा था। हालांकि बाद में उन्होंने खुद को शो से अलग कर लिया।
-
क्योंकि सास भी कभी बहू थी में गायत्री विरानी का रोल प्ले करने वालीं कोमोलिका गुहा ठाकुरता ने भी प्रेग्नेंसी में काम जारी रखा था।
कुबूल है एक्ट्रेस आम्रपाली गुप्ता ने अपने प्रेग्नेंसी के सातवें महीने तक शो की शूटिंग करती रही थीं। -
दिया और बाती हम में मीना का किरदार निभाने वालीं कनिका माहेश्वरी भी अपनी प्रेग्नेंसी के छठे महीने तक शूटिंग करनी जारी रखी थी।