-
जीवन में शिक्षा के महत्व से तो हर कोई वाकिफ है। कहते हैं जिंदगी में अगर बेहतर शिक्षा हासिल कर ली तो बहुत ऊंचा मुकाम भी हासिस कर लेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया के कुछ सबसे अमीर लोग ग्रेजुएट भी नहीं हैं। इनमें से कई लोगों ने 12 तक पढ़ाई की है तो किसी ने बीच में ही कॉलेज ड्रॉप कर दिया। चलिए आपको उन शख्सियतों की पढ़ाई-लिखाई के बारे में बताते हैं, जिन्होंने बेशुमार दौलत कमाई है और दुनिया में उनकी गिनती अमीर शख्सियत के रूप में होती है।
-
Bill Gates
माइक्रोसाफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से गणित और बैचलर लेवल के कंप्यूटर साइंस में एडमिशन लिया था। मगर उन्होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी। (Source: Bill Gates/Facebook) -
Mark Zuckerberg
दुनिया की सबसे पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट, फेसबुक बनाने वाले मार्क जुकरबर्ग ने ग्रेजुएशन के दूसरे साल में ही कॉलेज छोड़ दिया था। Mark Zuckerberg/Facebook) -
Amancio Ortega
अमानसियो ओर्टेगा का नाम दुनिया के अमीर लोगों के लिस्ट में शामिल है। इंडीटेक्स फैशन ग्रुप के सीईओ ओर्टेगा का बचपन गरीबी में बीता था। इस वजह से उन्होंने 14 साल की उम्र में ही स्कूल छोड़ दिया था। (Source: Amancio Ortega/Facebook) -
Michael S. Dell
माइकल डेल के माता-रिता चाहते थे कि वो डॉक्टर बने। इसके लिए उन्होंने ऑस्टिन के टेक्सास यूनिवर्सिटी में ऐडमिशन भी लिया था। मगर उनको बचपन से ही कंप्यूटर से काफी ज्यादा लगाव हो गया था। Dell कंम्प्यूटर का इजात माइकल डेल की जिज्ञासा के चलेते हुआ था। इसके बाद उन्होंन कम उम्र में ही बिजनेस शुरू कर दिया। (Source: Michael Dell/Facebook) -
Richard Branson
वर्जिन ग्रुप के संस्थापक रिचर्ड ब्रांसन का बचपन में पढ़ाई में मन नहीं लगता था। 15 की उम्र में ही रिचर्ड ने हाइस्कूल से पढ़ाई छोड़ दी। भले हीं उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी हो, मगर आज वह अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हैं। (Source: Richard Branson/Facebook) -
Rihanna
साल 2021 में फोर्ब्स की लिस्ट में दुनिया की सबसे अमीर सिंगर के रूप में पॉपस्टार रिहाना का नाम शामिल हुआ था। रिहाना ने केवल 12वीं तक पढ़ाई की है। (Source: Rihanna/Facebook) -
Steve Jobs
मोबाइल से लेकर लैपटॉप और कंप्यूटर की दुनिया में अगर किसी कंपनी की सबसे ज्यादा धूम है तो वह है एप्पल। मगर क्या आप जानते हैं कि एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स ग्रेजुएशन ड्रॉप आउट हैं। (Source: @stevejobsok/instagram) -
Gautam Adani
अडानी ग्रुप के फाउंडर और अध्यक्ष गौतम अडानी ने गुजरात यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में बैचलर डिग्री में एडमिशन लिया था। मगर दूसरे साल के बाद उन्होंने कॉलेड ड्रॉप कर दिया और बिजनेस करने लगे। (Source: Gautam Adani Foundation/Facebook)
(यह भी पढ़ें: ‘द केरल स्टोरी’ से पहले विपुल शाह ने इन फिल्मों पर लगाया था दांव, जानिए बॉक्स ऑफिस पर क्या रहा हाल)
