-
Bihar TET Admit Card, BETET: बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीखों में चार बार बदलाव के बाद परीक्षा तिथि तय की गई है। बिहार टीईटी परीक्षा का आयोजन करने वाले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 23 जुलाई (रविवार) को परीक्षा करवाने का फैसला किया है। हालांकि अभी तक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं।
-
Bihar TET Admit Card, BETET: बताया जा रहा है कि परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन परीक्षा के आयोजन में सिर्फ 9 दिन बाकी रहे गए हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है।
-
Bihar TET Admit Card, BETET: एक हिंदी वेबसाइट के अनुसार बोर्ड ने फिर से परीक्षा की तारीखों में बदलाव कर दिया है और टीईटी परीक्षा 23 जुलाई के बजाय 8 अगस्त को करवाई जाएगी। हालांकि अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
-
Bihar TET Admit Card, BETET: परीक्षा को लेकर उम्मीदवार भी असमंजस में है और बाहर से आने वाले उम्मीदवारों को टिकट आदि में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खबरों के मुताबिक आवेदनों में हुई गड़बड़ी की वजह से इस बार परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाया गया है।
-
Bihar TET Admit Card, BETET: बता दें कि अगर परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई को होता है, तो बोर्ड एक-दो दिन में एडमिट कार्ड जारी कर देगा, या जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम में हुए बदलाव को लेकर आधिकारिक जानकारी जारी कर दी जाएगी।
-
Bihar TET Admit Card, BETET: एडमिट कार्ड आने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद वेबसाइट पर मांगी गई जानकारी भरें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।