-

कहा जाता है कि किसी एक्ट्रेस के शादी करने या मां बने बनने के बाद उसका पूरा करियर दांव पर लग जाता है। लेकिन कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जिन्होंने शादी के बाद ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और खूब नाम कमाया। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ मशहूर नाम(All Photos: Social Media):
-
मशहूर टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में 'प्रेरणा' का किरदार निभाकर फेमस हुई श्वेता तिवारी ने दर्शकों का खूब प्यार पाया है। श्वेता ने अपने करियर की शुरूआत अपनी शादी के बाद ही की। उनकी शादी 1998 में राजा चौधरी से हुई। हालांकि शादी के कुछ समय बाद उनका तलाक हो गया। शादी के एक साल बाद उन्होंने 1999 में उन्होंने टेलीविजन में कदम रखा। जिसके बाद वह फेमस होती गयीं। श्वेता ने कलीरें', 'आने वाला पल', 'कसौटी जिंदगी की', 'परवरिश-कुछ खट्टी कुछ मीठी' और 'बेगूसराय' जैसे टीवी शोज किए और रियलिटी शो बिगबॉस सीजन 4 की विजेता भी बनीं।
-
तनाज ने भी शादी के बाद टीवी की दुनिया में अपना करियर बनाया। तनाज ने पहली शादी 20 साल की उम्र में फरीद कुर्रम से की लेकिन जल्द ही दोनों का तलाक हो गया, जिसके बाद उन्होंने साल 2007 में बख्तियार ईरानी से शादी की। तनाज ना सिर्फ टीवी सीरियल्स बल्कि 'हद कर दी आपने', '36 चाइना टाउन' और 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' जैसी बड़ी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
-
'भाभी जी घर पर हैं' कि अंगूरी भाभी शुभांगी अत्री ने भी शादी के बाद ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। शुभांगी ने 2007 में बिजनेसमैन पीयूष पुरी से शादी की। जिसके बाद 'कसौटी जिंदगी की' सीरियल से टेलीविजन में डेब्यू किया। इस शो में काम करने के बाद वह कस्तूरी, हवन, चिड़िया घर, भाबीजी घर पर है आदि कई शो में अहम भूमिका में नजर आईं।
-
टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने भी अपनी शादी के बाद ही टेलीविजन में कदम रखा। हालांकि उन्होंने मात्र 16 साल की उम्र में शादी कर ली थी। 17 साल की उम्र मे वो दो जुड़वां बच्चों की मां बनी। 1993 में उर्वशी ने 'देख भाई देख' सीरियल से डेब्यू किया जिसके बाद उन्हें 'वक्त की रफ्तार', 'घर एक मंदिर', 'कभी सौतन कभी सहेली' जैसे कई सीरियल में देखा गया लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा "कसौटी जिंदगी की" धारावाहिक में कोमोलिका बसु की भूमिका के लिए जाना जाता है। 2013 में उर्वशी ने बिग बॉस-6 का खिताब भी जीता।
-
परिधि शर्मा ने भी शादी के बाद ही अपने करियर पर फोकस किया। 2009 में उन्होंने एक बिजनेस मैन से शादी की और 2010 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। परिधि शर्मा ने सीरियल 'जोधा अकबर' में 'जोधा' की भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। इन दिनों परिधि टीवी सीरियल 'मां वैष्णों देवी' में 'वैष्णों मां' का किरदार निभा रही हैं।