
Salman Khan: सलमान खान ने 1989 में फिल्म मैंने प्यार किया से बॉलीवुड में बतौर लीड एक्टर एंट्री मारी थी। फिल्म में उनकी एक्ट्रेस थीं भाग्यश्री। भाग्यश्री के साथ सलमान खान की जोड़ी काफी पसंद की थी। उन दिनों सलमान खान से एक फेसम फोटोग्राफर ने अपने फोटोशूट के लिए भाग्यश्री को अचानक स्मूच करने की डिमांड कर दी थी। जानिए कैसा था सलमान का रिएक्शन: -
कुछ समय पहले भाग्यश्री ने फिल्म से जुड़े कई किस्से मीडिया में शेयर किये। शूट से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि सलमान अक़्सर मेरे कानों में “दिल दीवाना ” कहकर भाग जाते । मैं उनके कई बार ऐसा करने से परेशान हो गई , मुझे लगा वो मुझसे फ्लर्ट कर रहे हैं। कुछ समय ऐसा ही चला फिर मुझे परेशान देख सलमान ने बताया कि मैं ये गाना अपने लिए नहीं गा रहा बल्कि मुझे हिमालय के बारे में पता है। सलमान को इस बारे में एक कॉमन फ्रेंड से पता चला था।
-
भाग्यश्री एक राजसी रूढ़िवादी परिवार से थी। फ़िल्म के लिए जब एक किसिंग सीन देना था तब भाग्यश्री से साफ़ मना कर दिया।इसके बाद निर्देशक सूरज बड़जात्या ने इस सीन को फिल्माने के लिए दोनों के बीच एक कांच की दीवार लगा दी और फिर वो किसिंग सीन फिल्माया गया। लोगों ने इस सीन को खूब पसंद किया था ।भाग्यश्री एक राजसी रूढ़िवादी परिवार से थी। फ़िल्म के लिए जब एक किसिंग सीन देना था तब भाग्यश्री से साफ़ मना कर दिया।इसके बाद निर्देशक सूरज बड़जात्या ने इस सीन को फिल्माने के लिए दोनों के बीच एक कांच की दीवार लगा दी और फिर वो किसिंग सीन फिल्माया गया। लोगों ने इस सीन को खूब पसंद किया था ।
-
मैंने प्यार किया की कामयाबी के बाद सलमान और भाग्यश्री के पास फोटो शूट के ऑफ़र आने लगे। ऐसे ही एक शूट के दौरान एक मशहूर फोटोग्राफर ने सलमान से कहा कि वो भाग्यश्री को अचानक पकड़कर स्मूच करें। फोटोग्राफर दोनों की हॉट पिक्स लेना चाहते थे। दोनों इस बात से अनजान थे कि भाग्यश्री ये बातें सुन रहीं हैं।
-
सलमान ने जवाब में कहा, “मैं भाग्यश्री के मर्ज़ी के बिना ऐसा कुछ नहीं कर सकता। अगर आपको ऐसी फोटो चाहिए तो आपको सबसे पहले भाग्यश्री से बात करनी होगी।"
-
भाग्यश्री ने जब सलमान का ये जवाब सुना तो उनकी जान में जान आई। वो सलमान की आज भी बहुत इज्ज़त करती हैं।
-
Photos: Social Media