-

Bigg Boss 14 Contestant list: कलर्स टीवी की फेमस रियालिटी शो बिग बॉस अपने 14वें सीजन के साथ हाजिर है। 3 अक्टूबर से शो ऑन एयर होगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिग बॉस में इस बार कई बदलाव किए गए हैं। उन्हीं बदलावों में से एख ये भी है कि इस बार शो में कोई विदेशी कंटेस्टेंट नहीं होगा। इससे पहले लगभग हर सीजन में दूसरे देश का कोई ना कोई कंटेस्टेंट होता था। आइए देखते हैं किस सीजन में कौन सी विदेशी सेलेब शो का हिस्सा बनी थी:
-
दिवंगत ब्रिटिश एक्ट्रेस जेड गुडी बिग बॉस 2 में नजर आई थीं।
-
पोलैंड की क्लाउडिया सिएसला बिग बॉस सीजन 3 की कंटेस्टेंट थीं।
-
अमेरिकी एक्ट्रेस पॉमेल एंडरसन बिग बॉस 4 में कंटेस्टेंट थीं।
-
बिग बॉस 5 में कनाडा की सनी लियोनी विदेशी कंटेस्टेंट थीं।
-
स्वीडिश एक्ट्रेस एली अवराम ने बिग बॉस 7 में पार्टिसिपेट किया था।
-
बिग बॉस 7 में ही बांग्लादेशी एक्ट्रेस सोफिया हयात ने भी शिरकत की थी।
-
बिग बॉस 9 में ईरान की मॉडल मंदना करीमी कंटेस्टेंट बनी थीं।
-
कनाडा की नोरा फतेही भी बिग बॉस 9 की कंटेस्टेंट थीं।
-
जर्मन-रशियन मूल की एलेना कजान बिग बॉस 10 में कंटेस्टेंट थीं।