-
Bigg Boss 13 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में एक्ट्रेस रश्मि देसाई का नाम शुमार है। रश्मि अपने खेल से लोगों का खूब दिल जीत रही हैं। उन्हें इस शो के विनर का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। शो में रश्मि अपने निजी जीवन के खुलासों से दर्शकों को हैरान भी कर रही हैं। हाल ही में रश्मि ने बताया कि वह खुद के लड़की होने को पाप समझती थीं और एक दिन तनाव में आकर जहर खा लिया था। (All Photos: Rashmi Desai facebook)
-
दरअसल हाल ही में बिग बॉस के सेट पर दीपिका और विक्रांत मैसी अपनी फिल्म छपाक के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। उनके साथ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल भी थीं।
-
इन तीनों के सामने कंटेस्टेंट्स ने अपने जीवन के डार्क सीक्रेट्स शेयर किये। रश्मि की बातें सुन हर कोई सन्न रह गया।
-
रश्मि ने बताया कि जब उनका जन्म हुआ तो उनकरी मां को लड़की पैदा करने के लिए काफी सुनना पड़ा था। बाद में रश्मि को भी उनके परिवार के लोग ताने मारा करते थे।
-
रश्मि को लोग अकसर मनहूस कहा करते थे जिसके चलते रश्मि को लगने लगा था कि लड़की होना पाप है।
-
इन सब तनाव के बीच एक दिन रश्मि ने जहर खा लिया। जहर खाने के बाद उन्होंने अपनी मासी को इस बारे में बताया तब उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया और इलाज हुआ।
