-
बिग बॉस 12 शुरु हो चुका है। इस बार के सीजन में घर के अंदर सभी कंटेस्टेंट जोड़ी में दिखाई दे रहे हैं। इन दिनों शो की सबसे चर्चित कपल हैं अनूप जलोटा और जसलीन मथारू। जैसा कि पहले जिसे अनूप जलोटा ने जसलीन को अपनी शिष्या बताया लेकिन शो में आते ही पता चला कि वे दोनों रिलेशनशिप में हैं। यह बात खुद जसलीन ने बयां कि वह अनूप जलोटा के साथ रिलेशनशिप में हैं और काफी खुश हैं। जसलीन और जलोटा के बारे में शो के आगे के एपीसोड में और भी कई खुलासे होंगे। यहां हम आपको जसलीन के बारे में कुछ ऐसे फैक्ट्स बता रहे हैं जिनसे दर्शक अंजान हैं। दर्शकों की नजरों में भले ही जसलीन अब लोकप्रिय हुई हों लेकिन वह पहले से भी अपनी एक अहम पहचान रखती हैं और उनमें कई खूबियां हैं। (All Photos- Jasleen Matharu Official)
29 साल की जसलीन मुंबई की रहने वाली हैं और वह एक पंजाबी परिवार से ताल्लुख रखती हैं। उनके पिता केसर मथारू डायरेक्टर हैं, मां हाउस वाइफ और उनके उनके भाई कंवलजीत सिंह मथारू एक्टर और प्रोड्यूसर हैं। -
बिग बॉस से जसलीन को पहचान मिली है लेकिन आपको बता दें कि वह एक एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर भी हैं।
-
जसलीन ने एल्बम Love Day Love Day से डेब्यू किया था। इस गाने को जसलीन ने अपनी आवाज दी और एक्ट भी किया। यह एल्बम उनके पिता ने डायरेक्ट किया था। हालांकि उन्हें इससे खास लोकप्रियता हासिल नहीं हुई।
जसलीन 2013 में आई फिल्म डर्टी रिलेशन में एक्टिंग भी कर चुकी हैं। सलमान खान के शो की कंटेस्टेंट जसलीन बेहद हॉट और फिटनेस फ्रीक हैं। सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव हैं। लेकिन खूबसूरत दिखने वाली जसलीन के बॉयफ्रेंड भजन गायक अनूप जलोटा को लेकर फैंस काफी हैरान भी हैं। -
जसलीन ने अनूप जलोटा से सिंगिंग का हुनर सीखा है। हालांकि वह सिंगिंग के अलावा डांस करने की भी शौकीन हैं। वह भरतनाट्यम, बेली डांस, हिप हॉप और सालसा डांस में पारंगत हैं।
जसलीन अब तक मीका सिंह, सुखविंदर सिंह जैसे सिंगर्स के साथ कई बार लाइव परफॉर्मेंस दे चुकी हैं। -
जसलीन को 16 साल की उम्र में उन्हें inter-college competition में बेस्ट फीमेल सिंगर का पुरस्कार मिला था।