-
बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट अर्शी खान एक बार सुर्खियों में आई हैं लेकिन किसी प्रोजेक्ट की वजह से नहीं बल्कि हॉट अंदाज के चलते। जी हां, इन दिनों अर्शी खान की हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद जैसा बदलाव बीबी10 की कंटेस्टेंट लोकेश कुमारी में देखने को मिला था ठीक उसी तरह अर्शी खान में भी काफी चेंज आया है। लोकेश की तरह अर्शी ने भी अब फैटी लुक से फिट हो गई हैं। दरअसल, हाल ही अर्शी खान ने एक फोटोशूट करवाया है, जिसमें वह काफी बदली हुई दिख रही हैं। (All Photos- Instagram)
-
अर्शी की इन तस्वीरों को देखकर फैंस भी यकीन हैरानी में हैं कि ये वही कंटेस्टेंट हैं जिसे उन्होंने शो में देखा था।
-
अर्शी अब मोटी नहीं बल्दी छरहरी काया में दिख रही हैं। उन्होंने काफी वर्कआउट करके खुद को फिट किया है।
अर्शी का यह ग्लैमरस अंदाज इंटरनेट सेंसेशन बना हुआ है। शो में वह नाइटी के जरिए चर्चा में आई थीं और अब वह अपने बिकनी अंदाज को लेकर वायरल हो रही हैं। -
अर्शी खान ने बिग बॉस शो में टीवी अभिनेता हितेन के साथ फ्लर्टिंग करके भी खूब लाइमलाईट लूटी थी। वहीं सपना से झगड़ा और शिल्पा शिंदे से दोस्ती के जरिए उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी। अब इन तस्वीरों में वह इस शख्स के साथ चर्चा में हैं।
-
राखी सावंत और खली के साथ अर्शी खान।
