-
जिस शो में काम करने के लिए टीवी से लेकर फेमस सेलिब्रेटी काम करने के लिए हामी भर देते हैं लेकिन उसके ऑफर को एक टीवी अभिनेत्री ने ठुकरा दिया। जी हां,टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' की अभिनेत्री देवोलिना भट्टाचार्जी ने बिग बॉस द्वारा दिए गए प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।

देवोलिना का कहना है कि उन्हें विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' का हिस्सा बनने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन फिलहाल वह इससे नहीं जुड़ सकतीं। -
देवोलिना ने एक बयान में कहा, मैं सुपरस्टार सलमान खान ('बिग बॉस' के होस्ट) के साथ काम करना चाहती हूं, लेकिन मैं फिलहाल 'बिग बॉस' नहीं कर सकती। मुझे शो से जुड़ने का प्रस्ताव मिला था। मेरे नाम पर विचार करने के लिए मैं चैनल और प्रोडक्शन हाउस का सम्मान करती हूं, लेकिन मैं हमेशा से नृत्य आधारित शो से जुड़ना चाहती थी या हो सकता है कि मैं 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे शो में आऊं।

अभिनेत्री फिलहाल छुट्टियां मना रही हैं। देवोलिना ने कहा, मैं उदयपुर में अपनी मां के साथ छुट्टियों का आनंद ले रही हूं। 
आपको बता दें कि इस महीने उनका जन्मदिन आता है, इसलिए मैं सिर्फ उन्हें सारी खुशियां देने के बारे में सोच रही हूं।