-
साल 2015 में बॉलीवुड में कई मजेदार और बड़ी फिल्मों ने लोगों को सिनेमाघरों की ओर खींचा। वो चाहे सलमान की बजरंगी भाईजान, प्रम रतन धन पायो हो या फिर शाहरुख की दिलवाले, रणवीर की बाजीराव मस्तानी। सभी फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाया। इसी तरह अगले साल भी शाहरुख, सलमान और आमिर फिल्मों के जरिए सिनेमाई पर्दे पर अपनी चमक बिखेरने को तैयार हैं। एक नजर साल 2016 में आनेवाली कुछ बड़ी खबरों पर…
-
आमिर खान की दंगल: इस फिल्म में आमिर पहलवान के किरदार में नजर आएंगे। आमिर ने बाकायदा इसके लिए 20 किलो वजन बढ़ाया है। यह पहलवान महावीर फोगट की जीवनी पर आधारित है।
-
रईस: शाहरुख खान रईस फिल्म में एक गुजराती डॉन की भूमिका निभाते नजर आएंगे जो कि गैरकानूनी तरीके से शराब का व्यापार करता है।
-
सलमान खान की सुल्तान: सुल्तान में सलमान खान हरियाणा के पहलवान केसरी सुल्तान का किरदार निभाते दिखेंगे। इसका निर्देशन अली अब्बास जाफर ने कर रहे हैं।
-
शाहरुख खान की फैन: मनीष शर्मा की फिल्म 'फैन' में शाहरुख 'फैन' के किरदार में नजर आएंगे।
-
शिवाय: एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म शिवाय में अजय देवगन मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।
-
की एंड का: आर बल्कि के निर्देशन में बन रही फिल्म की एंड का में अर्जुन कपूर और करीना कपूर पहली बार साथ नजर आएंगे।
-
जग्गा जासूस: इस फिल्म में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ साथ दिखेंगे। यह तीसरी फिल्म होगी जिसमें रणबीर और कैटरीना मुख्य किरदार में हैं।
-
बाहुबली 2: बाहुबली के पहले भाग के बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाने के बाद साल 2016 में बाहुबली 2 सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें मुख्य भूमिका में प्रभास और राना दग्गुबती होंगे।
-
हाउसफुल 3: हाउसफुल 1 और हाउसफुल 2 के बाद साल 2016 में हाउसफुल 3 सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करेगी। इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख के साथ जैकलीन फर्नांडिज, नरगिस फाखरी और लीजा हेडन नजर आएंगी।