-
छलिया, लल्लू की लैला और पत्थर के सनम जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरनी वाली यामिनी सिंह आज भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं। यामिनी की बड़ी फैन फॉलोइंग है। सोशल मीडिया में भी यामिनी को लाखों लोग फॉलो करते हैं। हालांकि भोजपुरी फिल्मों में आने से पहले यामिनी का सपना इंजीनियर बनने और फैशन डिजायनिंग करने का था। ( All Photos: Yamini Singh Instagram)
-
यामिनी सिंह ने इंजीनियरिंग का कोर्स किया है। हालांकि कुछ समय बाद इस फील्ड से उनका मोह भंग हो गया।
-
बीटेक करने के बाद यामिनी ने फैशन डिजाइनिंग भी की। बतौर फैशन डिजायनर उन्होंने काफी नाम कमाया लेकिन तब तक वह एक्टिंग के दिल दै बैठीं।
-
बतौर एक्टर उन्हें भोजपुरी फिल्मों में काम भी मिल गया। इस मौके को यामिनी ने दोनों हाथों से भुनाया औऱ दर्शकों के दिलों पर राज करने लगीं।
-
यामिनी सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अरविंद अकेला कल्लू को अपना बेस्ट फ्रेंड बताती हैं तो वहीं दिनेश लाल यादव को सबसे बेहतरीन एक्टर।
-
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बारे में यामिनी का कहना है कि, 'यहां कुछ कमियां हैं लेकिन काफी लोग अच्छे भी हैं। अगर वह आपके बारे में एक बार जान गए तो फिर आपको आपके मुताबिक ही फिल्में ऑफर होती हैं।'
-
यामिनी का कहना है कि वह भोजपुरी फिल्मों में कोई भी ऐसा किरदार नहीं प्ले करेंगी जिसे उन्हें परिवार के साथ देखने में शर्म महसूस हो।
-
यामिनी बॉलीवुड में भी काम करना चाहती हैं। यामिनी सिंह का सपना है कि वह कार्तिक आर्यन के साथ पर्दे पर रोमांस करें।
-
फिल्मों के साथ ही यामिनी सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं।
