-
Bhojpuri Actress Rani Chatterji: रानी चटर्जी आज भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। उन्होंने 200 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। अब वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बाहर भी अपनी अदाकारी का हुनर दिखा रही हैं। हाल ही में एमएक्स प्लेयर की बहुचर्चित वेब सीरीज में रानी ने काम किया है। अब वह साउथ की फिल्मों में भी एंट्री मारने जा रही हैं। हालांकि क्या आप जानते हैं कि रानी चटर्जी असल में मुस्लिम हैं। उनका असली नाम सबीहा शेख है। आइए जानते हैं सबीहा शेख कैसे बन गईं रानी चटर्जी:
-
रानी चटर्जी ने साल 2004 में ससुरा बड़ा पइसा वाला नाम की भोजपुरी फिल्म से अपना एक्टिंग करियर स्टार्ट किया था। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म में रानी के साथ मनोज तिवारी लीड रोल में थे।
-
इस फिल्म के एक सीन की शूटिंग किसी मंदिर में होनी थी। इस सीन में रानी को मंदिर के अंदर भगवान की प्रतिमा के सामने सिर पटकना था।फिल्म के डायरेक्टर अजय सिन्हा को डर था कि कहीं एक्ट्रेस के मुस्लिम होने के कारण मंदिर में कोई बवाल ना कर दे।
-
शूटिंग के सेट पर जब कुछ मीडियाकर्मी औऱ वहां इकट्ठा लोगों ने एक्ट्रेस का नाम पूछा तो अजय सिन्हा ने बताया रानी नाम है इसका।
-
इसके बाद जब उनका सरनेम पूछा गया तो डायरेक्टर को कुछ सूझ नहीं रहा था। उन दिनों रानी मुखर्जी काफी चर्चित थीं तो उनके मुंह से निकल गया- रानी चटर्जी।
-
उस दिन के बाद से सबीहा शेख बन गईं रानी चटर्जी। आज उन्हें लोग इसी नाम से जानते हैं। हालांकि नाम बदलने से उनका परिवार काफी नाराज हुआ था।
-
रानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब घरवालों को पता चला कि मैं सबीहा से रानी चटर्जी बन गई हूं तो वो लोग बहुत भड़क गए थे। हालांकि धीरे-धीरे सब सही हो गया।
-
सभी तस्वीरें: Rani Chatterji Instagram) <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amrapali-dubey-to-rani-chatterjee-these-5-bhojpuri-actress-unmarried-after-30-year-age/1418697/">भोजुपरी फिल्मों पर राज करने वालीं ये 5 अभिनेत्रियां नहीं बन पाईं सुहागन, आज तक हैं कुंवारी</a>