-
टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर है' की टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन भी कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंची हैं। सौम्या सीरियल में अनिता विभुती नारायाण मिश्रा की भूमिका निभा रही हैं। कान पहुंचने के बाद सौम्या वहां से पल-पल की तस्वीरें टि्वटर पर शेयर कर रही हैं। सौम्या ने कान में हिस्सा लेने के लिए शो की शूटिंग से छुट्टी ली है। (Photo Source: Twitter)
-
प्रोड्क्शन हाउस से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'सौम्या ने कान में शामिल होने के लिए पहले ही छुट्टी के लिए आवेदन कर दिया था। अपनी सारे सीन की शूटिंग के बाद वे कान निकल गईं।' कान में वे भाभी की इमेज से बाहर निकलकर वेस्टर्न लुक में नजर आईं। (Photo Source: Twitter)
-
फेस्टिवल में सौम्या ने काले रंग की ड्रेस पहनी हुई थी। फेस्टिवल में शामिल होने से पहले उन्होंने अपने होटल के कमरे की बालकनी से एक सेल्फी क्लिक करके टि्वटर पर तस्वीर शेयर की है। (Photo Source: Twitter)
-
कान में शामिल होने गईं सौम्या की एक अन्य तस्वीर।(Photo Source: Twitter)
-
ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनम कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और अनुराग कश्यप पहले ही भारत की तरफ से कान में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं। (Photo Source: Twitter)