-
बेहद के बाद बेपनाह में अपने अभिनय के जरिए लोकप्रियता बटोर रहीं टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट न सिर्फ एक्टिंग में माहिर हैं बल्कि उनका स्टाइल स्टेटमेंट भी कमाल का है। स्टाइल स्टेंटमेंट के अलावा उनका पोज देने का अंदाज भी लाजवाब है। अगर आप जेनिफर विंटेज के इंस्टाग्राम पर जाएंगे तो देखेंगे कि उन्होंने अपने स्टायलिश अंदाज से फैंस को कैसे उनका कायल बनाया है। जेनिफर विंटेज हर तरह में गजब ढाती हैं। जैसा कि आप उनके तरह-तरह के लुक को इन तस्वीरों में देख सकते हैं। (All Photos- Jennifer Winget Instagram)
-
बात चाहे इंडियन आउटफिट्स की या फिर वेस्टर्न जेनिफर हर तरह के क्लोद्स में खूबसूरत लगती हैं।
दिलचस्प यह भी है कि खुद को वेस्टर्न और एथनिक दोनों में ही अच्छे से कैरी करती हैं कि वह ट्रॉल्स के निशाने पर न आएं। -
गुड़गांव में जन्मी जेनिफर अपनी निजी जिंदगी में काफी विंदास हैं।
-
शो में भले ही जेनिफर गंभीर किरदार अदा करती हों लेकिन रियल लाइफ में वह काफी जिंदा दिली वाली पर्सनेलिटी हैं।
-
वह दिखने में भी खूबसूरत हैं।
