-
20 Cr. Rupees Dog: बेंगलुरु में एक शख्स के पास ऐसा कुत्ता है जो इन दिनों मीडिया में छाया हुआ है। इस कुत्ते को खरीदने के लिए बेंगलुरु के ही एक बिल्डर ने उसके मालिक को 20 करोड़ रुपये ऑफर किये हैं। (Photo: @satishcadaboms/Instagram)
-
इस डॉग के ओनर का नाम है सतीश एस. सतीश एस बेंगलुरु के मशहूर डॉग ब्रीडर हैं। वह इंडियन डॉग ब्रीडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। (Photo: @satishcadaboms/Instagram)
-
सतीश ने अपने इस कॉकेशियन शेफर्ड का नाम “Cadaboms Hayder” रखा है। डेढ साल के इस डॉगी का वजन 100 किलो के करीब है। (Photo: @satishcadaboms/Instagram)
-
इस डॉगी का सिर 38 इंच और कंधे 34 इंच के हैं। इस कुत्ते के पैर 2 लीटर की कोल्ड ड्रिंक बोतल के बराबर है। (Photo: @satishcadaboms/Instagram)
-
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बेंगलुरु के ही एक बिल्डर ने इस डॉगी के लिए सतीश को 20 करोड़ का ऑफर दिया। हालांकि सतीश ने इसे बेचने से मना कर दिया। (Photo: @satishcadaboms/Instagram)
-
अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए चर्चा में रहने वाले कई एक्टर्स इतने महंगे घर में नहीं रहते होंगे जितनी इस कुत्ते की कीमत लग रही है। (Photo: @satishcadaboms/Instagram)