हाल ही 69वें Cannes फिल्म फेस्टिवल के दौरान बॉलीवुड स्टार एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अपने पर्पल लिपस्टिक लगाईं थी जिसकी वजह से उनका मजाक उड़ाया गया था। अब इनके बाद मॉडल बेला हदीद रेड कार्पेट का भी मजाक बनते-बनते रह गया। क्योंकि रेड गाउन इस मॉडल को भी फेस्ट के दौरान अपने आप से शर्मिंदी का शिकार होना पड़ा। (Instagram) -
दरअसल, बेला ने जिस वक्त फेस्टिवल के रेड कारपेट की सीढ़ियों पर अपना पैर ही रखा कि ठीक उसी वक्त उनकी ड्रेस फिसल गई है। यानी वे वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गईं। (Instagram)
उनकी इस ड्रेस को एलेक्जेंडर वाउथियर ने डिजाइन किया था। इसके साथ इस मॉडल ने डायमंड ईयर रिंग, ब्रेसलेट के साथ ब्लैक हाई हील्स सैंडल पहने हुए थीं। (Instagram) ड्रेस के धोखा देने के वाबजूद बेला ने अपना आत्मविश्वास नहीं खोया और वे बखूबी पोज देते नजर आईं। (Instagram) बेला सिर्फ 19 साल की हैं और इस अंदाज में ‘दी अननॉन गर्ल’ के प्रीमियर में शामिल हुई थीं। लेकिन बार-बार रेड कारपेट पर हर वक्त अपनी ड्रेस को संभालते हुए नजर आईं।(Instagram) गौरतलब है कि cannes फेस्ट के दौरान फिल्मों के साथ एक्ट्रेसेस की ड्रेसेस और लुक भी उनके आकर्षण का केंद्र बनता है। (Instagram) गौरतलब है कि cannes फेस्ट के दौरान फिल्मों के साथ एक्ट्रेसेस की ड्रेसेस और लुक भी उनके आकर्षण का केंद्र बनता है। (Instagram) -
रेड कारपेट पर रेड गाउन में पहुंची बेला का लुक बेदद अट्रैक्टिव है। वो बेहद हॉट एंड सेक्सी लग रही थीं। बेला रेड कलर के गाउन में पहुंचीं थी। बेला के इस सेक्सी लुक की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई।(Instagram)
