-

लोकसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने रह गए हैं। ऐसे में सभी पार्टियां अपना प्रचार करने में जुटी हैं। ऐसे में देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी कैसे पीछे रह सकती है। इंटरनेट पर NAMO Merchandise नाम की एक वेबसाइट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रचार करते हुए उनसे जुड़े कुछ प्रोडक्ट बेच रही है। इन प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। अभी कुछ दिन पहले बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर संसद में एक हुडी पहनकर आए थे जिसमें नमो अगेन लिखा हुआ था। उनके अलावा पियूष गोयल, किरेन रिजिजू और राज्यवर्धन राठौर को ये हुडी पहने देखा गया है। इन प्रोडक्ट्स का बीजेपी के बड़े नेता प्रचार कर रहे हैं और हो सकता है कि संचालकों का बीजेपी से कोई संबंध हो। हुडी के अलावा NAMO Merchandise पर मोदी मास्क, टी-शर्ट, स्टीकर्स, मग, कैप, नोटबुक, पेन, मैग्नेट, किताबें और कीचेन भी बिक रही हैं। आइये देखते हैं इन प्रोडक्ट्स की कुछ तस्वीरें –
नमो अगेन नाम की ये टीशर्ट इस समय बहुत बिक रही है। पार्टी के प्रचार करने का ये एक अद्भुत तरीका है। (picture source namo merchandise site) इस प्रोडक्ट की टोपियां भी इंटरनेट पर मिल रहीं हैं। (picture source namo merchandise site) लोग नमो अगेन लिखे हुए कॉफ़ी के मग भी इस्तेमाल कर रहे हैं। (picture source namo merchandise site) वहीं फ्रिज में चिपकने के स्टिकर भी इस साइट पर मौजूद हैं। (picture source namo merchandise site) इसके अलावा हाथ में पहनाने का नमो हैंड बैंड भी काफी देखने को मिल रहा है। महिलाओं के लिए नमो साड़ी भी बहुत भी मार्किट में मिल रही है। (picture source Indian express)