-
रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म बेफिक्रे का प्रमोशन खूब जोर-शोर से कर रहे हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी में अपना नया गाना खुलके ढुलके लॉन्च करने के बाद टीम ने शाम को एक फैशन शो होस्ट किया। इस मौके पर कई प्रतिष्ठित डिजायनर भी मौजूद थे। सभी की निगाहें शो स्टॉपर रणवीर सिंह और वाणी कपूर पर ठहर गईं। (Image Source: APH Images)
-
जैसे ही रणवीर स्टेज पर आए लड़कियां उनका नाम लेकर चिल्लाने लगीं और कुछ ने अपने प्यार का इजहार किया। इवेंट के बाद मीडिया से बोलते हुए रणवीर से जब पूछा गया कि ऐसी कौन सी बेफिक्रे चीज है जो उन्होंने भारत में की है। इसपर एक्टर ने कहा कि अगर मैंने आपको वो बता दी तो मुझे जेल जाना पड़ेगा। (Image Source: APH Images)
-
रैंप पर ही उनका नया गाना खुलके ढुलके चला तो फिल्म के लीड एक्टर्स ने डांस किया और दर्शकों को भी अपनी धुन पर नाचने के लिए मजबूर कर दिया। (Image Source: APH Images)
-
पूरे शो पर रणवीर छाए रहे। रणवीर को जहां सभी महिलाओं का अटेंशन मिल रहा था वहीं वाणी के पास सभी पुरुषों का अटेंशन था। (Image Source: APH Images)
-
वाणी एक खूबसूरत और बोल्ड दुल्हन के लुक में दिखाई दे रही हैं। (Image Source: APH Images)
-
आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी बेफिक्रे 9 दिसबंर को रिलीज होगी। (Image Source: APH Images)
