
पीएम मोदी ने गौरक्षकों को निशाना साधते हुए जो बात कही थी पत्रकार बरखा दत्त ने उसका समर्थन करते हुए ट्वीट किया। लेकिन लोगों ने उन्हें घेर लिया। देखिए बरखा ने क्या लिखा था और लोगों उसपर क्या जवाब दिया- -
बरखा ने लिखा था, 'पीएम मोदी ने गौ रक्षकों की ठगी के बारे में बात की, सुनकर सच में अच्छा लगा। आशा करती हूं यह सब जल्द ही बंद होगा।' (फोटो-ट्विटर)
इसके बाद ऐसे-ऐसे ट्वीट आए। (फोटो- ट्विटर) (फोटो- ट्विटर) (फोटो- ट्विटर) (फोटो- ट्विटर) (फोटो- ट्विटर) (फोटो- ट्विटर)