-

Baba Ramdev Patanjali Ayurved: योग गुरु स्वामी रामदेव देश दुनिया के लोकप्रिय और प्रभावशामिल लोगों में शामिल हैं। बाबा रामदेव को उनका योग उन्हें दुनिया भर में खास बनाता है। वह पूरे विश्व में अपने योग से लोगों को प्रभावित कर चुके हैं। फिल्मी पर्दे पर बड़े से बड़े धुरंधरों को छुट्टी करने वाले एक्टर्स भी बाबा रामदेव के सामने हार मान चुके हैं। देखें तस्वीरें(All Photos: Social Media) :
-
शिल्पा शेट्टी भी बेहद अच्छा योग करती हैं। हालांकि एक टीवी शो में वह बाबा रामदेव के सामने कहीं नहीं टिक पाईं।
-
बाबा रामदेव की उर्जा औऱ योग कला देख शिल्पा शाष्टांग दंडवत हो गई थीं।
-
बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह को भी स्वामी रामदेव एक मंच पर खूब छका चुके हैं। रणवीर ने भी योग गुरु के सामने हाथ जोड़ लिए थे।
-
बाबा रामदेव कपिल शर्मा के शो में पहुंच चुके हैं। बातचीत के अलावा वह कपिल को योग कराते भी दिखे।
-
बाबा रामदेव के योगा मूव्स देख कपिल शर्मा भाग खड़े हुए थे। हालांकि रामदेव ने उन्हें पकड़कर जबरन योग करवाया था।
-
एक्शन सुपरस्टार सुनील शेट्टी ने भी बाबा रामदेव के योग कला और उर्जा के सामने हार मान ली थी।
-
सिर्फ योग ही नहीं खेल में भी बाब रामदेव अपनी ताकत दिखा चुके हैं। एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच में वह रणबीर कपूर को छकाते दिखे थे।