-

दिल्ली में एक इवेंट के दौरान रणवीर सिंह ने बाबा रामदेव को स्टेज पर बुलाया। इसके बाद एक्टर ने रामदेव को अपने साथ स्टेज पर नाचने के लिए कहा। रणवीर सिंह ने मजाक में कहा कि वो रामदेव की बायोपिक में काम करना चाहते हैं। (Image Source: APH)
-
जब रणवीर सिंह ने बाबा रामदेव को डांस करने के लिए बुलाया तो उन्होंने कहा कि मुझे डांस नहीं आता है लेकिन मैं कुछ कठिन योग स्टेप्स कर सकता हूं। इसके बाद बाजरीव मस्तानी के गाने मल्हारी पर दोनों योगा करने लगे। (Image Source: APH)
-
शुरुआत में रणवीर बाबा के साथ कदम मिला रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने हाथ जोड़ लिए और खड़े हो गए। इसके बाद जब रामदेव ने एक्टर से कहा कि मेरे साथ कुश्ती लड़ो तो सिंह ने साफ मना कर दिया। (Image Source: APH)
-
बाजीराव मस्तानी में पेशवा बाजीराव का किरदार निभाने वाले रणवीर सिंह अगली फिल्म पद्मावती में अलाउद्दीन खिलजी का रोल निभाएंगे। अगर कभी बाबा रामदेव पर बायोपिक बने तो रणवीर की दिली ख्वाहिश है कि वो उसमें काम करें। (Image Source: APH)
-
बाबा रामदेव और रणवीर सिंह के अपने प्रयासों के लिए दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन मिला। (Image Source: APH)
-
अपनी फिल्म बेफिक्रे की रिलीज का इंतजार कर रहे एक्टर ने स्टेज पर शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान , अमरीश पुरी और संजय दत्त की मिमिक्री की। (Image Source: APH)