-
अयोध्या में तैयार हो रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख नजदीक आ गई है। भगवान राम लला 22 जनवरी 2024 में अपने मंदिर में विराजमान होंगे। इससे पहले अयोध्या में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
-
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की झलक यहां के रेलवे स्टेशन से ही देखने को मिल जाएगी। अयोध्या राम मंदिर के साथ-साथ अयोध्या रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का भी काम किया गया है।
-
अयोध्या रेलवे स्टेशन का आर्किटेक्चर श्री राम जन्मभूमि मंदिर से प्रेरित है। यात्रियों को रेलवे स्टेशन के नए लुक के साथ एयरपोर्ट की तरह सुविधाएं मिलेंगी।
-
यही नहीं नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अयोध्या में एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बनाकर तैयार कर लिया है। वहीं, 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे का कार्यक्रम है।
-
दरअसल, पीएम मोदी पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन और अयोध्या के एयरपोर्ट समेत कई विकास परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे। पीएम मोदी रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के साथ यहां दो नए अमृत भारत और 6 नए वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
-
वहीं अयोध्या के नए एयरपोर्ट जिसका नाम महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम रखा गया है को भी राम मंदिर के तर्ज पर बनाया गया है।
-
अयोध्या रेलवे स्टेशन की तरह एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के अंदरूनी हिस्सों को भगवान श्रीराम के जीवन को दर्शाने वाली स्थानीय कला, पेंटिंग और कई तरह के चित्रों से सजाया गया है।
-
इस एयरपोर्ट की मदद से इस इलाके में कनेक्टिविटी, पर्यटन, व्यावसायिक गतिविधियां और रोजगार के अवसरों में सुधार होगा।
-
बता दें, अयोध्या में राम जन्मभूमि पर रामलला के भव्य मंदिर के उद्घाटन के बाद 23 जनवरी 2024 से आमजन भी भगवान के दर्शन कर सकेंगे।
(Photos: PTI/ANI)
(यह भी पढ़ें: गगनयान 1 से मंगलयान 2 तक, 2024 में ISRO लॉन्च करेगा ये 6 स्पेस मिशन)