-
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का मुख्य द्वार न सिर्फ आने-जाने का रास्ता होता है, बल्कि यह सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश का भी द्वार होता है। ऐसे में यहां लगाए गए पौधे और फूल भी घर की ऊर्जा पर गहरा प्रभाव डालते हैं। कुछ फूल दिखने में सुंदर जरूर होते हैं, लेकिन वास्तु की दृष्टि से ये घर की उन्नति, शांति और समृद्धि में बाधा बन सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे 10 फूलों के बारे में जिन्हें मुख्य द्वार के पास लगाने से बचना चाहिए:
(Photo Source: Pexels) -
कैक्टस (Cactus)
कांटेदार पौधे जैसे कैक्टस को वास्तु में नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। इसके कांटे टकराव, तनाव और अशांति को दर्शाते हैं। इसे मुख्य द्वार के पास लगाना घर में कलह और बाधाओं को न्योता देना है। (Photo Source: Pexels) -
ओलियेंडर (Oleander)
यह फूल देखने में आकर्षक होता है, लेकिन यह जहरीला भी होता है। पारंपरिक मान्यताओं में इसे दुर्भाग्य का संकेत माना गया है। इसे मुख्य द्वार की बजाय घर के पीछे या बगीचे में लगाना बेहतर होता है। (Photo Source: Pexels) -
ब्लीडिंग हार्ट (Bleeding Heart)
इस फूल का नाम और आकार दिल टूटने और भावनात्मक दर्द को दर्शाता है। यह फूल घर के द्वार के पास नकारात्मक भावनाओं और दुखद ऊर्जा को आमंत्रित कर सकता है। (Photo Source: Pexels) -
नाइट जैस्मिन (Night Jasmine)
यह फूल रात में खिलता है और इसे अंधकार और शोक से जोड़कर देखा जाता है। वास्तु के अनुसार, ऐसे फूल जो रात में खिलते हैं, उन्हें मुख्य द्वार से दूर रखना चाहिए। (Photo Source: Pexels) -
रजनीगंधा (Tuberose)
हालांकि इसकी खुशबू मोहक होती है, परंतु यह फूल द्वार के पास होने पर सकारात्मक ऊर्जा को सोखने लगता है। इसे बगीचे या बालकनी में लगाना ज्यादा उपयुक्त होता है। (Photo Source: Pexels) -
धतूरा (Datura)
धार्मिक दृष्टि से यह फूल विशेष महत्व रखता है, परंतु इसे नकारात्मक शक्तियों से भी जोड़ा जाता है। इसे घर के मुख्य द्वार के पास लगाने से नकारात्मकता बढ़ सकती है। (Photo Source: Pexels) -
कोलंबाइन (Columbine)
यह फूल सुंदर जरूर है, लेकिन लोककथाओं में इसे शोक और दुख का प्रतीक माना गया है। ऐसे फूलों को घर के उस हिस्से से दूर रखना चाहिए जहां से सकारात्मक ऊर्जा आती है। (Photo Source: Pexels) -
गेंदे का फूल (Marigold)
गेंदे के फूल को पूजा में शुभ माना जाता है, लेकिन अगर इसे मुख्य द्वार के पास अत्यधिक मात्रा में लगाया जाए, विशेषकर मुरझाए हुए फूलों के रूप में, तो यह रुकी हुई और भारी ऊर्जा का कारण बन सकता है। (Photo Source: Pexels) -
स्पाइडर लिली (Spider Lily)
इस फूल का आकार मकड़ी जैसा होता है और इसका नाम भी उलझन और फंसाव का संकेत देता है। इसे ऐसे स्थानों पर नहीं लगाना चाहिए जहां खुलापन और स्वागत की भावना होनी चाहिए। (Photo Source: Pexels) -
पीओनी (Peony)
यह फूल अगर गलत दिशा—विशेष रूप से दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाया जाए, तो यह वैवाहिक जीवन और रिश्तों में तनाव ला सकता है। इसलिए इसे मुख्य द्वार के पास लगाने से बचें। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: सेहत के लिए वरदान हैं ये 11 मेडिसिनल प्लांट्स, घर में उगाएं ये पौधे, सर्दी-ज़ुकाम से लेकर स्किन प्रॉब्लम तक दिलाएंगे आराम)