-
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर आने के बाद इस प्राचीन मंदिर की चर्चा एक बार फिर पूरे देश में फैल गई है। कनॉट प्लेस में बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर न केवल राजधानी बल्कि पूरे देश में अपनी धार्मिक महत्व और ऐतिहासिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध है। (PTI Photo)
-
आतिशी ने इस मंदिर में भगवान हनुमान से आम आदमी पार्टी (आप) और अरविंद केजरीवाल पर आए सियासी संकट को दूर करने की प्रार्थना की है। आपको बता दें, यह मंदिर केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि देश-विदेश में भी प्रसिद्ध है। (PTI Photo)
-
यहां हर दिन खासकर मंगलवार और शनिवार को भक्तों की भारी भीड़ होती है। आम लोगों से लेकर खास हस्तियों तक, इस मंदिर में कई लोग हाजिरी लगा लगा चुके हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इस मंदिर के दर्शन किए थे। (PTI Photo)
-
यह मंदिर महाभारत काल से जुड़ा हुआ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि महाभारत युद्ध के बाद, पांडवों ने इस मंदिर की स्थापना की थी। यह मंदिर उन पांच प्रमुख मंदिरों में से एक है, जिन्हें पांडवों ने दिल्ली में स्थापित किया था। यही कारण है कि इसे प्राचीन मंदिरों में गिना जाता है। Pracheen Hanuman Mandir, Connaught place/Facebook)
-
इस मंदिर की एक अनोखी विशेषता यह है कि यहां 1 अगस्त 1964 से “श्री राम, जय राम, जय जय राम” मंत्र का लगातार जाप हो रहा है, जो बिना रुके चौबीस घंटे चलता है। यह विश्व का सबसे लंबा मंत्र जाप है, जिसके चलते इस मंदिर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो चुका है। (PTI Photo)
-
आज मंदिर का जो स्वरूप हमें दिखाई देता है, वह आंबेर के महाराजा मानसिंह प्रथम ने मुगल सम्राट अकबर के शासनकाल में बनवाया था। इस मंदिर का संबंध संत तुलसीदास जी से भी जोड़ा जाता है। Pracheen Hanuman Mandir, Connaught place/Facebook)
-
कहा जाता है कि तुलसीदास जी ने यहां बाल स्वरूप हनुमान जी के दर्शन किए थे और यहीं बैठकर उन्होंने हनुमान चालीसा की रचना की थी। सम्राट अकबर को जब इस बात की खबर मिली तो उन्होंने तुलसीदास जी को दरबार में बुलाया और चमत्कार दिखाने की मांग की। (Photo Source: @pracheenhanumanmandircp/instagram)
-
ये तुलसीदास जी के लिए मुश्किल था, मगर फिर भी वो सफल हुए थे। इसके बाद अकबर ने इस मंदिर की धार्मिक महत्व को समझते हुए इसके शिखर पर इस्लामी चंद्रमा और किरीट कलश समर्पित किया था। यही कारण है कि मुगल काल में भी इस मंदिर पर कभी कोई हमला नहीं हुआ। Pracheen Hanuman Mandir, Connaught place/Facebook)
(यह भी पढ़ें: कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंची सीएम आतिशी, मांगा आशीर्वाद, केजरीवाल के लिए की प्रार्थना, देखें तस्वीरें)
